AKS UNIVERSITY: एकेएस के डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स के स्टूडेंट्स ने की महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड, चंद्रपुर की स्टॉक ऑडिट….

Loading

सतना। एकेएस विश्विद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स के बी.कॉम सीएसपी, सीएपी एवं बी.कॉम के छटे सेमेस्टर के छात्रों ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड ,चंद्रपुर , महाराष्ट्र की स्टॉक एंड एसेट की ऑडिट में शामिल होने का अवसर प्राप्त किया स्टूडेंट्स द्वारा गवर्नमेंट कंपनी की ऑडिट करने का प्रथम अवसर प्राप्त हुआ। बी.कॉम सीएसपी, सीएपी एवं बी.कॉम स्टूडेंट्स द्वारा कंपनी में इंवेटरी एवं सभी सम्पतियों की जांच की गई तथा उससे संबंधित विभागों की ऑडिट की गई….

विश्विद्यालय में चल रहे बी.कॉम के छात्र छात्राये हमेशा विभिन्न ऑडिट में समय समय पर कार्य करते रहे है महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड ,चंद्रपुर ,महाराष्ट्र की ऑडिट का काम चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप जोतवानी की फर्म नागपुर के द्वारा किया गया। फर्म के द्वारा सभी छात्र छात्रों को सभी सुविधाएं प्रदान की गई विश्विद्यालय के छात्र छात्राओं को हमेशा उनके कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जाते है जिससे उनको व्यवाहरिक ज्ञान प्राप्त हो फैकल्टी विपुल शर्मा ने बताया की हर साल स्टूडेंट्स के कौशल विकास के लिए इन्हे इस तरह की ट्रेनिंग में भेजा जाता है….

जिससे इन्हे प्रैक्टिकल स्टडी करने का अवसर मिलता है और भविष्य में नए अवसर भी प्राप्त होते है ।ऑडिट में गए छात्र छात्रों को स्पान एंड कंपनी में कार्य अवसर मिला इनमें आर्यन सिंह, अभय अग्रवाल, अभय त्रिपाठी ,अनुराग सोनी , भिभूम ,अंकित शर्मा ,एवं शिवांश सिंह शामिल रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *