AKS UNIVERSITY: रिसर्च जर्नल ऑफ़ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी में स्टूडेंट का रिसर्च पेपर प्रकाशित, एम.फार्मेसी फाउंडर बैच के छात्र का कार्य सराहनीय, डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता..

Loading

सतना । राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के एम.फार्मेसी फाउंडर बैच के स्टूडेंट राम प्रसाद साहू का पेपर फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में रिसर्च जर्नल ऑफ़ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी ,क्यू 2 में प्रकाशित हुआ है। राम प्रसाद साहू का पेपर रिसर्च जर्नल ऑफ़ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी,स्कोपस में प्रकाशित होना गौरव की बात है। स्कोपस इंडेक्स्ड क्यू 2 क्वार्टिइल रैंकिंग है। डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री फाउंडर बैच के छात्र रामप्रसाद का रिसर्च पेपर रिसर्च जर्नल ऑफ़ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी वॉल्यूम16, इश्यू 6,जून 2023 में प्रकाशित हुआ है ।रिसर्च जर्नल ऑफ़ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी का आईएसएस नंबर 0974,3 618 है। स्टूडेंट रामप्रसाद के पेपर का टाइटल सिंथेसिस एंड एंटीडिप्रेसेंट एक्टिविटी ऑफ सम एन, सब्सीट्यूटेड 2 फेनिल इंडोल डेरिवेटिव्स है….

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री के छात्र राम प्रसाद साहू ने लगातार खोजी दृष्टि रखते हुए उल्लेखनीय कार्य करने में सफलता दर्ज की है। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विश्व विद्यालय परिवार ने राम प्रसाद साहू के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी ।उल्लेखनीय है कि डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के कुशल शैक्षणिक मार्गदर्शन में फार्मेसी संकाय के पास आउट बैच के छात्र स्वरोजगार व शासकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, यह जर्नल अंतरराष्ट्रीय पीर रिव्यूड जर्नल है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *