AKS UNIVERSITY: हजारों मंजिलें होंगी, हजारों कारवां होंगे,निगाहें हमको ढूंढेंगी, मगर हम कहां होंगे, एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग में भावमई फेयरवेल पार्टी….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग में भावपूर्ण फेयरवेल पार्टी का आयोजन सीनियर्स के लिए किया गया और जूनियर्स के लिए सीनियर्स ने विशेष फ्रेशर्स पार्टी अरेंज की। इस पार्टी के दौरान जैसे ही एक भावपूर्ण गीत फिजा में गूंजा तो यह एहसास दिला दिया कि आज विदाई का मौसम है, कुछ नए का दीदार है। सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी.ए.चौपाडे रहे और कार्यक्रम के अतिथियों में विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की अलगनी पर बैठी.आंगन में फुदकती कुदरती,चहचहती चिड़िया जाने क्या बातें करती है, वह दाने उठाती है और फुर्र हो जाती है ।यह मनमाफिक जीने की आजादी है पानी के बहाव पर लगाम लगाओ तो वह दूसरा, तीसरा, चौथा रास्ता तलाश लेता है ऐसे ही आपके लिए लक्ष्य पर अडिग रहने की आजादी का दिन है….

प्रोफेसर आर.एस.त्रिपाठी,डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव, इंजीनियर आर.के. श्रीवास्तव, प्रोफेसर जी.सी.मिश्रा, डॉ. एस.के. झा,प्रोफेसर पी.के. पाठक,प्रोफेसर ए.के.भट्टाचार्य, प्रो. ए.के. मित्तल, डॉ. बी.के. मिश्रा,सुधीर जैन, डॉ.शैलेंद्र यादव, इंजीनियर रमा शुक्ला,आशुतोष बाजपाई, डॉ.सुधा अग्रवाल, एकता श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह,डॉक्टर राहुल उमर और रोहित उमर उपस्थित रहे ।सभी ने स्टूडेंट्स को अपने अनुभवों से परिचित कराते हुए उन्हें जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के एंकर्स की सीट अनुभव मिश्रा और साक्षी श्रीवास्तव ने पूर्णता के साथ भरी। उन्होंने सबसे पहले हजारों मंजिलें होंगी, हजारों कारवां होंगे,निगाहें हमको ढूंढेंगी, मगर हम कहां होंगे पर प्रस्तुति को आवाज दी। उन्होंने कार्यक्रमों का क्रम माला की गुरियो और गुलदस्ता के फूलों की तरह करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, अतिथियों का परिचय, स्वागत गीत ,सरस्वती वंदना और अतिथियों के उद्बोधन को क्रमवार दर्शकों के लिए प्रस्तुत किया। जबकि कार्यक्रम के सूत्रधार प्रवीण सोनी,आदित्य सोनी , अनुज सोनी , बादल सोनी और ओम सिंह रहे। मिस्टर फ्रेशर का खिताब डिप्लोमा सीमेंट के कीर्तन गर्ग और मिस फ्रेशर का खिताब कविता अहिरवार को दिया गया। मिस्टर फेयरवेल सूर्यभान सिंह चौहान रहे यह विजेता डिप्लोमा सीमेंट टेक्नोलॉजी के बने….

जबकि बी. टेक. सीमेंट टेक्नोलॉजी से मिस्टर प्रेशर अभिषेक त्यागी, निशा सिंह, मिस्टर फेयरवेल सत्येंद्र पटेल बने। कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ।परंपरा अनुसार कई गेम्स खेले गए, जिसमें मस्ती का आलम दिखा ।कुल मिलाकर एकेएस विश्वविद्यालय की सीमेंट टेक्नोलॉजी का यह फेयरवेल और फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बेहद खास बन पड़ा ।जिसकी सभी ने तहे दिल से तारीफ की। अतीत वर्तमान के यादों को सजाने का क्रम देर तक चला जिसके लिए कैमरे की फ्लैशलाइट चमकती रहे सैलरी के लिए सेल्फी पॉइंट्स ढूंढे गए नेचर और बेहतर प्रस्तुतियों के साथ ग्रुप फोटो और सेल्फी ले स्मृतियों को अंतहीन काल तक के लिए संजो दिया। उम्मीदों वाली धूप लेकर सीनियर अपने करियर गोल्स की तरफ बढ़ गए तो जूनियर्स विश्वविद्यालय के नियम कायदों से परिचित होते हुए अपनी स्टडीज के तरफ बढ़े….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *