AKS UNIVERSITY: तू कल चला जाएगा तो मैं क्या करूंगा,एकेएस विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल संकाय में रंगारंग फेयरवेल पार्टी….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में बी. टेक, इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल्स के जूनियर ने सीनियर्स को रंगारंग शानदार फेयरवेल पार्टी थी। इस पार्टी के दौरान सर्वप्रथम औपचारिक परिधियों को पूरा करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ अतिथियों का टीका लगाकर और गुलाब का पुष्प देकर सभागार में स्वागत किया गया। इसके पश्चात धीमी मध्यम संगीत की धुन पर सीनियर्स का और जूनियर्स का इंट्रोडक्शन हुआ….

इलेक्ट्रिकल संकाय की विभागअध्यक्ष इंजीनियर रमा शुक्ला ने सभी अतिथियों के परिचय और स्वागत के बाद उन्हें आशीर्वचन के लिए आमंत्रित किया, सभी ने स्टूडेंट्स को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। कार्यक्रम कई बार जूनियर और सीनियर के आपसी प्रेम और सौहार्द की वजह से थोड़ा गमगीन होने लगा। इसी बीच एक गीत की प्रस्तुति तू कल चला जाएगा तो मैं क्या करूंगा में कई आंखें नम हो गई। गीत,संगीत, नाटक, कॉमेडी, बैलून गेम्स और अन्य प्रतिस्पर्धा में जूनियर सीनियर ने मोमेंट्स का खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज शर्मा ,प्लांट हेड कानपुर एडिबल ऑयल ग्रुप मयूर ग्रुप रहे उन्होंने कहा की यादों का हिरण अतीत की गलियों में कुलांचे मारता है। जब हम लोग कॉलेज से विदा होने लगे तो उस दौर में शिक्षक की सिर्फ चरण वंदना होती थी ,माहौल इतना खुला हुआ नहीं था । आप सब एक ऐसे दौर में हैं जहां हर जानकारी ग्लोबल वर्ल्ड में एक क्लिक पर उपलब्ध है ।यह एक ऐसा समय है जिसका अगर आप सही तरीके से इस्तेमाल कर लेंगे तो आसमां की बुलंदियां आपके कदम चूमेगी ।आपके सामने कई तरह के डिस्ट्रेक्शंस होंगे ,उन सब से बचकर आपको मंजिल की तरफ अपने मजबूत कदम बुलंद इरादों के साथ बढा देने हैं। ।हम सबकी शुभकामनाएं, दुआएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं। स्टूडेंट्स ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ मनोज शर्मा जी का अभिवादन किया। इसके पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला में कई प्रस्तुतियों में स्टूडेंट्स ने धूम मचाई….

सेल्फी के कई पोजेस लिए गए। ग्रुप फोटो हुए ।गुरुओं के साथ बातचीत हुई। सीनियर्स ने जूनियर्स को अपने अनुभव साझा किए। इसके पश्चात जूनियर्स और सीनियर्स फिर मिलेंगे चलते चलते कहते हुए एक दूसरे से विदा हुए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *