#ATEEKAHMED…. जेल के बाहर आया अतीक अहमद, पहले तो सड़क के रास्ते से जाने से किया था मना, जानिए फिर कैसे बनी बात, देखिए क्या बोले डीजीपी..
#ATEEKAHMED : भारत एवं उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी अतीक अहमद को गुजरात से U.P. लाने के लिए पुलिस की टीम साबर मती जेल पहुंची तो उसने सड़क वाले रास्ते से आने से पहले तो मना कर दिया..
#ATEEKAHMED: उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गुजरात की साबर मती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है, इसके लिए UP पुलिस की 1 टीम गुजरात पहुंची और उसका मेडिकल किया गया है, पहले अतीक अहमद ने सड़क के रास्ते से जाने से मना कर दिया लेकिन बाद में उसको वज्र वाहन में बैठा दिया गया और कड़ी सुरक्षा में उसको प्रयागराज लाया जा रहा है..वहीं, अतीक की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा कि कोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर हुआ था, ऐसे में साबर मती जेल के आईजी और यूपी पुलिस के अधिकारी के बीच आपस में मशवरा हुआ कि किस तरह से अतीक को जेल से निकाला जाए, इस मामले में आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली की जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है….
वहीं, अतीक की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा कि कोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर हुआ था, ऐसे में साबर मती जेल के आईजी और यूपी पुलिस के अधिकारी के बीच आपस में मशवरा हुआ कि किस तरह से अतीक को जेल से निकाला जाए, इस मामले में आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली की जेल से प्रयागराज लाया जाएगा..
जिसके बाद आज साबरमती जेल से अतीक को लेकर शाम 6 बजे निकला UP पुलिस का काफिला, उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर यूपी के प्रयागराज के लिए देर शाम निकल चुकी है, इस काफिले में 6 गाड़ियां हैं, जिसमें 2 वज्र वाहन भी शामिल हैं, काफिले में 45 पुलिसकर्मी हैं..
गुजरात से यूपी का सफर 1300 किमी का है,सफर का अनुमान 36 घंटे का है, गुजरात से राजस्थान उसके बाद मध्यप्रदेश हो कर यूपी पहुंचेगा पुलिस का काफिला..
रूट की जानकारी किसी को भी नहीं है, गुजरात से UP तक 18 स्पॉट बनाये गए है, पुलिस का काफिला तय किए 18 स्पॉट पे ही रुकेगा..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸