Raja Bhaiya : कुंडा के बहुचर्चित और फेमस बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के दिल्ली के साकेत कोर्ट में दाखिल किए जवाब का ब्योरा, बताया तलाक की वजह- मारपीट एवं अन्य चीजें अपने जवाब में भानवी सिंह ने किए कई सनसनीख़ेज़ खुलासे..
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को साकेत कोर्ट ने पहले भी नोटिस भेजकर उनका जवाब मांगा था। हालांकि, भानवी सिंह ने समय पर जवाब दाखिल नहीं किया था, इसके बाद साकेत कोर्ट ने अब जवाब दाखिल करने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया था..
Uttar Pradesh : प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया द्वारा पत्नी भानवी कुमारी सिंह से तलाक के मामले में भानवी कुमारी ने साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है, मामले में सुनवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है, बता दें कि जनसत्ता दल प्रमुख राजा भैया ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी दखिल की थी..
राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्ते में दरार का कारण :
पिछले कुछ वर्षों से दोनों के रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे, भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत मुकदमा 19 नवंबर 2022 को दर्ज कराया था, इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप की तरफदारी की थी..
राजा भैया ने कहा कि पत्नी भानवी सिंह ने मेरे भाई और परिवार के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए, जो मानसिक और भावनात्मक क्रूरता के बराबर है, इस केस के बाद राजा भैया और भानवी के वैवाहिक संबंधों में दरार आ गई और राजा भैया ने घर में झगड़ा करने का आरोप भानवी पर लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल कर दी, राजा भैया ने दावा किया था कि भानवी ने ससुराल छोड़ दिया है और उनके साथ रहने से इनकार कर दिया है, अब भानवी सिंह अपने दिल्ली स्थित आवास पर रह रही हैं..
कब हुई थी शादी ?
बता दे की साल 1995 में हुई थी शादी बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी। राजा भैया जनसत्ता दल के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक है और इस सीट से लगातार सात बार से चुनाव जीत रहे हैं, राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं..
उनकी पत्नी ने कहा :
विरोध के चलते राजा भैया ने पहले मारपीट की, डराया और फिर तलाक़ का मुक़दमा किया, 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ की मारपीट, उन्हें बुरी तरह पीटा ऐसा पत्नी ने किया खुलासा, जिसके बाद हॉस्पिटल की इमरजेंसी में भर्ती हुईं भानवी सिंह, अपने जवाब में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट्स और उस समय की तस्वीरें लगाई हैं ऐसा सूत्रों का कहना है, सितंबर 2020 से राजा भैया ने भानवी सिंह को अपने घर आने से रोक रखा है, बच्चो की पढ़ाई और देखरेख का ज़िम्मा भी उठा रही हैं भानवी सिंह..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸