पूर्व बसपा सांसद और राजू पाल व उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा में एक कोठी का पता चला है, जिसमें लंबे अरसे से कोई नहीं रहता है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान राज मिस्त्री ने बताया कि 6 साल पहले एक व्यक्ति ने उस घर के रखरखाव के लिए उसे रखा था, लेकिन उसके बाद वह व्यक्ति कभी दोबारा वापस नहीं आया,
वहां पप्पू नाम का एक राजमिस्त्री पप्पू अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ इसी घर में रहता है, पप्पू ने पुलिस को बताया कि वह इस मकान का किराया नहीं देता है सिर्फ बिजली का बिल जमा करता है, इस पूरे मामले की जांच पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है.बेटे को पढने के लिए खरीदा था मकान जानकार बताते है कि अतीक के बेटे ने यहां रह कर ग्रेटर नोएडा के एक नामी कॉलेज से पढ़ाई की थी, अतीक अहमद कभी कभार यहां पर आता था और इसी मकान पर अतीक को रंगदारी और वसूली की रकम अदा की जाती थी, वर्तमान में इस मकान में रहने वाले राजमिस्त्री पप्पू ने मकान में अलग से चैनल का गेट लगा रखा गया है उसी से यह लोग घर में अंदर आते-जाते हैं, बाहर से देखने से ऐसा लगता है, जैसे इस मकान में कोई अंदर रहता ही न हो, मकान में बाहर से ताला भी लटका रहता है।

अतीक की कई संपत्ति कुर्क कर चुकी है सरकार गौरतलब है कि बसपा के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में आरोपी हैं और इस वक्त वह गुजरात के जेल में बंद है, अभी पिछले सोमवार को राजू पाल हत्या के मुख्य गवाह रहे वकील उमेश पाल की प्रयागराज में अपराधियों ने हत्या कर दी थी, इस मामले में एक बार फिर अतीक अहम, उसकी पत्नी, दो बेटों और भाई समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है, अतीक अहमद पर कई अन्य मुकदमें भी दर्ज हैं, जिसमें सरकार उसकी कई संपत्ति पर कब्जा कर चुकी है, अभी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए और अतीक अहमद के करीबी माने जाने वाले दो लोगों के घर को सरकार ने तोड़ दिया है।


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸