Bridge Break: भागलपुर…खगड़िया: अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर फिर से गिर गए, जिससे लगभग 100 मीटर तक पुल हिस्सा ढह गया। सुल्तानगंज अगुवानी पुल घटना में एक गार्ड के लापता होने की सूचना मिल रही है। किसी की मौत की खबर नहीं है….
Bridge Break: 2014 मैं इस पुल का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था, निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर भी नदी में गिर गया, कई पिलरों के 30 से अधिक स्लैब तक़रीबन 100 मीटर लंबा हिस्सा ध्वस्त हो गया है, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है….
Bridge Break: आज रविवार का दिन होने के कारण काम बंद था, अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है, इससे पूर्व, 29 अप्रैल, 2022 की रात में निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढहे थे, पुल की निर्माण लागत 1710 करोड़ रुपये है, अब बड़ा सवाल ये है के आखिर इसका जिम्मेदार कौन?
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸