Aks University : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवशीय पाइथन फुल स्टैक डेवलपमेंट पर वर्कशॉप का समापन हुआ। जिसके अंतर्गत विभाग के छात्र- छात्राओ को वेब डेवलपमेंट से संबंधित पाइथन,एचटीएमएल, सीएसएस,जंगो आदि के बारे में जानकारी दी गयी।इस वर्कशॉप मे मुख्य प्रक्षिक्षक के रूप मे टेक्नोडर कंपनी के संस्थापक शुभम मिश्रा उपस्थित रहे..

Aks University : दो दिवसीय वर्कशाप में सक्रिय विभाग अध्यक्ष डॉ.अखिलेश ए. बाऊ ने बढ़ चढ़कर छात्रों को जानकारी दी। इस वर्कशॉप का संयोजन सहायक प्राध्यापक डॉ. राजभान सिंह ने किया। इस वर्कशॉप को सफलता पूर्वक संपन्न करने मे विभाग के फैकल्टी लोकेंद्र गौर , अनुराग तिवारी , डॉ प्रमोद सिंह , संतोष सोनी , डॉ वीरेंद्र तिवारी , शंकर बेरा , विनय द्विवेदी , चंद्रशेखर गौतम उपस्थित रहे,। टेक्निकल सपोर्ट के रूप में लैब टेक्नीशियन अरुनेन्द् ,शुभम,उदय,राम , विनोद , प्रमोद, वैष्णवी आदि उपस्थित रहे..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸