सतना । जिले के रामपुर थाना अंतर्गत केमार गोविंदगढ़ के पास सड़क किनारे संचालित संतोष ढाबे में नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए सतना पुलिस ने नशीली सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है, नशे का यह गोरखधंधा यहां दो सगे भाई चला रहे थे, इनमें से एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे भाई की तलाश में जुटी है।
सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, इसी दौरान रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत बेला चौकी प्रभारी को मुखबिर के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली कि ग्राम केमार गोविंदगढ़ तिराहे पर स्थित संतोष थावे में अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर दबिश दी, टीम ने ढाबा संचालक शुभम सिंह 26 वर्ष से पूछताछ शुरू की, शुरू में तो उसने ढाबा संचालक स्वयं को निर्दोष बताया,
लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसे नशीली दवा की जानकारी देने में अधिक समय नहीं लगा, शुभम ने नशीली दवा को ढाबे से सटे घर के कमरे में बोरी में छिपाकर रखना बताया गया, नशीली दवाइयों को उसके भाई अभिषेक सिंह उर्फ छोटू ने किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर यहां लाकर रखा था,
जब पुलिस ने बोरी खोल कर देखा तो उसमें आनरेक्स कफ सिरप की 560 शीशी मिली, जिसकी कीमत 84 हजार आंकी गई, इस आधार पर ढाबा संचालक शुभम सिंह के विरुद्ध धारा 8B,21,22 NDPS Act एवं. 5/13 म.प्र. ड्र्ग्स कंट्रोल एक्ट का कायम किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸