Ram Mandir :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते 22 जनवरी को पूरे देश मे आधे दिन की छुट्टी, मोदी सरकार ने किया ऐलान। अयोध्या में राम की नगरी में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने अपने सारे सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (हाल्फ डे) की घोषणा की है. ताकि लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देख सकें. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी कहा सभी कार्यालय इस दिन आधे दिन बंद रहेंगे।
रामलला Ram Mandir के गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं, अब सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाकी है। 22 जनवरी को देश में सभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एकरूप में देख सकें, इसलिए गुरुवार को केंद्र सरकार ने भी एलान कर दिया कि 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी केंद्रीय दफ्तरों में रहेगी। जानकारी के अनुसार तैयारी पूरी हो चुकी है, मंदिर प्रांगण सज चुका है। परिसर तैयार है, गर्भगृह प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रतीक्षा में है और 140 करोड़ भारतीयों की आंखें इस वक्त अयोध्या की ओर हैं। जब श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी और फिर रामलला के भव्य दर्शन होंगे, घड़ी नजदीक ही आ गई है। महज 4 दिन और बाकी हैं, प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय है और इस तय तारीख से पहले गुरुवार 18 जनवरी को गर्भगृह में प्रतिमा को स्थापित किया जा चुका है।
देशभर में तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी।
Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है। 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य समारोह से पूरे देश से विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। राम मंदिर के इस समारोह का हिस्सा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही सभी केंद्र सरकार के कार्यालयों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक की छुट्टी का एलान कर दिया है। अब वित्त मंत्रालय ने भी सभी सरकारी बैंकों में भी 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक की छुट्टी का एलान कर दिया है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸