SATNA NEWS : प्रतिक्षा और कृपा का चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में, गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना की छात्रा प्रतिक्षा मिश्रा (मिनी) एवं कृपा मिश्रा (जूनियर) का चयन राज्य स्तरीय खेल योग के लिए किया गया है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 22 तारीख से 25 अगस्त 2023 तक जिला बालाघाट में आयोजित की गई है..
Gurukulam School : ये छात्राएं रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी इस उपलब्धि में विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती मीना त्रिपाठी स्कूल के संस्था के डायरेक्टर सचिन जैन एकेडमिक हेड सुहैल अहमद प्राचार्य मयंक मनी द्विवेदी खेल शिक्षक पुनीत शुक्ला, मोहम्मद रिजवान एवं गुरुकुलम परिवार चयनित छात्राओं को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸