Gurukulam School : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरुकुलम के प्रांगण में राखी का उत्सव मनाया गया।गुरुकुलम के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने अपने क्लास की बहनों को राखी बांधी और बंधाई..
सभी बच्चे घर से राखी थाली ले कर आए और विद्यालय में राखी डेकोरेशन और राखी मेकिंग की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया..
Gurukulam School : बच्चों के द्वारा बनाई गई राखी का सदुपयोग उन लोगों को राखी बांधकर किया गया जिनके अपनो ने उन्हे त्याग दिया है, बेसहारा कर दिया है..
विद्यालय परिवार आज़ बच्चों की बनाई राखी को लेकर चन्द्राशय वृद्ध आश्रम गए जहां पर सभी बुजुर्गों से राखी बांध और बंधवाकर आशीर्वाद और उन्हें अकेले पान के अहसास से कुछ देर ही सही, पर परिवार का प्रेम प्राप्त हुआ..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸