कुछ वर्ष पहले कोरोना की दूसरी लहर से देश भर में हाहाकार मचा हुआ था, इस महामारी ने मानवता को भी कुचल कर रख दिया था, उस वक्त का हाल तो ये तक था की यदि कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो जाता था, इस सबके बावजूद सतना जिले के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित समाज सेवी रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद करने का काम कर रहे थे, और शायद आज यही इस बात की वजह है की सतना की जनता उन्हें विधायक के रूप ने देखना चाहती है, और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है..
जिस समय सतना के निवासी कोरोना की आपदा में अनेक संकट का सामना कर रहे थे, ऐसे में संकट के समय रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए जगह – जगह और कोने कोने में रोज व्यापार करके अपना जीवन व्यतीत करने वाले गरीब लोगो तक जरूरत के समान और खाने पीने की चीज़े पहुंचाई जा रही थी, जिस वक्त जिले के जिम्मेदार और वरिष्ठ अधिकारी अपनी कुर्सी, ऑफिस और घर तक छोड़ने को तैयार नहीं थे, उस समय रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ अपने घर और बिजनेस से दूर रहकर सड़को पर लोगो की हर जरूरत पूरी कर उनकी सहायता में लगे हुए थे..
रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ ने कोरोनाकाल में चलाए आधा दर्जन से भी ज्यादा सेनेटाइजर रथ और एंबुलेंस :
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सतना जिले में समाज सेवी रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ एवं उनकी टीम द्वारा सेवा कार्यों की गति तेज कर दी गई थी, और शिवा भैया के द्वारा दर्जन भर सेनेटाइजर रथ और एंबुलेंस का इंतजाम आम और गरीब लोगो के लिए किया गया था, जिसका लाभ सैकड़ों गरीब एवं आम लोगो ने उठाया और कोरोनाकल जैसी आपातकालीन स्तिथि में भी जीवन जीने की लड़ाई लड़ी, बता दे की न सिर्फ आम लोग बल्कि जिले में मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों तक ने इस उम्दा कार्य के लिए रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ की सराहना भर – भर के की थी और लोगो को उनसे सीख लेने के लिए भी कहा था..
रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ के बारे में क्या कहती है सतना की जनता :
रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ के बारे में बात चीत करने पर सतना के कुछ लोगो ने बताया की शिवा भैया कुछ वर्ष पहले कोरोनोकाल के समय पर तब हमारे साथ खड़े थे, जब उनका भी अता पता नहीं था, जिनको हमने वोट देकर इतनी बड़ी – बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी थी, और शिवा भैया उसके बाद से भी लगातार हम सब की मदद करते आए है और हमारी मांग है की हम सब उन्हे सतना विधायक के रूप में देखना चाहते है..
जानिए क्या कहते है रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ :
वहीं जब रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ से हमारी टीम ने इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा की लोगो को सेवा ही मेरे लिए परम कर्तव्य है और वो मैने कोरोना में अपनी जान तक दाव पर लगा के की है, और आगे भी जब तक मैं हु मै ये कार्य लोगो के हित के लिए करता रहूंगा..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸