SATNA NEWS : सतना। “खेलो इंडिया” अस्मिता वूमेन पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट 2023 का शुभारंभ तुकोजी पवार इन्डोर स्टेडियम देवास में किया गया|विभिन्न जिलों के लगभग 185 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया सतना में पहली बार खेलो इंडिया गेम में सतना जिले के माया कराते क्लब के 8 खिलाड़ियों का चयन टेंडिंग इवेंट में हुआ खिलाडियों के नाम पावनी गुप्ता (गोल्ड मेडल), आयुषी पटेल (गोल्ड मेडल),प्रतिष्ठा सिंह (गोल्ड मेडल),प्राप्ति पांडे (गोल्ड मेडल ),वैष्णवी कुशवाहा (गोल्ड मेडल),श्रद्धा मिश्रा (सिल्वर मेडल),दिशा वर्मा( ब्रॉन्ज मेडल )तथा पुष्पा सिंह का भी सराहनी प्रदर्शन रहामहिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किया माया कराते क्लब के संचालक एवं कोच शिहान गुड्डू कनौजिया सर के नेतृत्व में इन खिलाड़ियों की तैयारी कराई गई एंव इनके मार्गदर्शन में आज खिलाड़ी आगे बढ़ते ही जा रहे हैं..
SATNA NEWS : सतना जिला पेंचक सिलाट सिलाट की सचिव चाहत केशरवानी का सम्मान मोमेंटो एवं पुष्प कुछ देकर किया गया बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी शंभू चरण दुबे , माया कराते क्लब के अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार डेनियल,विकास जौली, प्रकाश गुप्ता , जॉन सत्य बाबू, हासम खोखर ,दीपक अग्रवाल, रवि कुमार रूसिया,रूकमणी मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, हर्षवर्धन सिंह, मिथलेश कुशवाहा, सुभाष पटेल एवं समस्त परिवार ने बधाई एवं शुभकामना दी एंव इनके उज्जवल भविष्य की कामना की..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸