Pakistan से भारत आई महिला Seema Hyder अपने एक, दो या तीन नही बल्कि चार बच्चों के साथ Pakistan से Nepal के रास्ते बस में भारत में दाखिल हुई थीं, जिसमे Seema Hyder को किसी भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ा था..
Seema Hyder Case में नए विकास में, जहां पाकिस्तानी महिला Seema Hyder अपने भारतीय प्रेमी सचिन से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते सीमा पार कर अवैध तरीके से आई थी, इसी क्रम में एक इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को कर्तव्य में कथित लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है..

Seema Hyder Case में SSB यानी की सशस्त्र सीमा बल, जिसे भारत-नेपाल सीमा की रक्षा करने का दायित्व सौंपा गया है, उस रास्ते से 2 अगस्त को उस बस में चेकिंग के दौरान ड्यूटी में कथित लापरवाही के आरोप में एक इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक Seema Hyder थी, और अवैध तरीके से भारत आई थी..
(SSB) सशस्त्र सीमा बल ने की कार्यवाही :

Seema Hyder Case : (SSB) सशस्त्र सीमा बल की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता 13 मई को uttar pradesh के सीमावर्ती जिले सिद्धार्थ नगर में यात्री वाहन की जांच करने के लिए जिम्मेदार थे, क्योंकि ये यात्री वाहन भारत से सीमा पार कर रहा था। पड़ोसी देश से इस बस में Seema Hyder अपने चार बच्चों के साथ सवार थी, जिसको रोकने में ये लोग असफल रहे..
Seema Hyder Case : सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली 30 वर्षीय Seema Hyder ने कहा है कि वह यहां ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने आई है, जबकि उसे अपने चार बच्चों, जिनकी उम्र सात साल से कम थी, उनके साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, मीना को अवैध अप्रवासियों को आश्रय देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। हालाँकि, उन दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे रबूपुरा के एक घर में महिला के चार बच्चों के साथ रह रहे है..
क्या चुनाव लड़ेंगी Seema Hyder ?

बता दे की Seema Hyder Case में सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि अब तो अफवाह ये भी है की आने वाले चुनाव में Seema Hyder सचिन के स्थानीय इलाके से चुनाव भी लड़ने वाली है, हालांकि इस मामले में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ये बात काफी तेज़ी से फैल रही है..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸