INDIA POPULATION बता दे की दुनिया में सबसे अधिक आबादी के मामले में भारत देश ने चीन को पीछे छोड़ कर पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है, ये बड़ा खुलासा संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ है, (UN) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आबादी अब 142.86 करोड़ हो गई है, जबकि 142.57 करोड़ की आबादी के साथ चीन अब दूसरे नंबर पर है, अब भारत की आबादी चीन के मुकाबले 29 लाख अधिक हो गई है, इस लिस्ट में अमरीका (AMERICA) तीसरे स्थान पर है, रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल में भारत की जनसंख्या 1.56 फीसदी बढ़ी है, बता दें कि सुंयक्त राष्ट्र ने बीते साल ही यह अनुमान लगाया था कि अगले साल तक भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है, और वही हुआ है…..
रिपोर्ट के अनुसार करीब 73 साल बाद भारत की जनसंख्या चीन से आगे निकल गई है, हालांकि, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया कि यह सच है, लेकिन स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है, बुधवार को जारी संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या 1.428 बिलियन से अधिक है, जो चीन की 1.425 बिलियन की तुलना में निश्चित ही ज्यादा है….INDIA POPULATION
रिपोर्ट में बताया गया की भारत की 25 % आबादी 0-14 वर्ष के आयु वर्ग की है, 18 % 10 से 19 आयु वर्ग, जबकि 10 से 24 साल तक के लोगों की तादाद 26 % है, इसी तरह 15 से 64 साल तक के लोगों की संख्या 68 % है और 65 से ऊपर के 7 % लोग हैं….
INDIA POPULATION
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸