एकेएस यूनिवर्सिटी के बी.टेक एंड डिप्लोमा स्टूडेंट्स का मॉडल प्रेजेंटेशन खूब सराहना बटोरने में कामयाब रहा। मॉडल प्रेजेंटेशन के 25 मॉडल में 84 विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट करके हुनर दिखाया। जज ने जब विद्यार्थियों के इन्नोवेशंस देखे तो वह सराहना किए बिना नहीं रह सके। जब जजमेंट की बारी आई तो निर्णय काफी कठिन था कुछ अंकों से सभी एक दूसरे से आगे पीछे हो रहे थे लेकिन निर्णय तीन का करना था जिसमें प्रियांश ग्रुप एंड कपिल तिवारी ग्रुप को अव्वल पुरुस्कार,अविष्कार ग्रुप एंड दीपक समूह को द्वितीय पारितोषिक, राम कुशल ग्रुप एंड चन्दन ग्रुप को थर्ड नंबर से संतोष करना पड़ा..
स्टूडेंट्स ने इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग,इलेक्ट्रिक कार सेफ्टी, रोड सेफ्टी,थर्मल पावर प्लान्ट,हाइडल पावर प्लान्ट,विंड एनर्जी और डिफरेंट तरह के इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग करके मॉडर्न तकनीक से साउंड मॉडल तैयार किये थे ।कार्यक्रम में उपस्थिति – प्रोफे.जी.सी. मिश्रा,इंजी.आर.के. श्रीवास्तव, ए.के.मित्तल,डॉ.जी.पी. रिचारिया,इंजी.रमा शुक्ला,इंजी. अच्युत पाण्डेय, इंजी.अजय सिंह, इंजी.प्रांजल मिश्रा,दीपा शुक्ला,अंकिता पाण्डेय,मधु सोनी की उपस्थिति उल्लेखपूर्ण रही..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸