(MLA Narayan Tripathi): एक बार फिर विंध्य क्षेत्र को अलग राज्य बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है, इसी क्रम में बीजेपी के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के बगावती तेवर सामने आने लगे हैं, उन्होंने विंध्य पार्टी बनने का एलान कर दिया है, उन्होंने ये घोषणा सोमवार 10 अप्रैल को की है, इस मामले में बीजेपी के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के बगावती तेवर सामने आने लगे हैं….
उन्होंने विंध्य पार्टी बनने का एलान भी किया है, उन्होंने ये घोषणा सोमवार 10 अप्रैल को की है, साथ ही 2 मई से 7 मई तक मैहर में बागेश्वर महाराज की कथा आयोजित करने की भी घोषणा की है, बता दें कि त्रिपाठी की नजर विंध्य की 30 सीटों पर रहेगी….
(MLA Narayan Tripathi): विधायक नारायण त्रिपाठी मैहर क्षेत्र से अलग-अलग दलों से चुनाव लड़कर 4 बार विधानसभा चुनाव जीते हुए है, उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और हर बार जीते, साल 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त वे कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और इस्तीफा देकर साल 2016 में बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की, साल 2018 में बीजेपी ने फिर उन पर भरोसा जताया और वे दोबारा निर्वाचित हुए, वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं, हालांकि, उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸