SATNA NEWS: सतना। मध्य प्रदेश के सतना में बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी, हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों को बचा लिया गया, मामला मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के उचेहरा के नजदीक पिपरीकला से कुंदहरी के बीच का है, रात में महाकौशल एक्सप्रेस से कुछ टकराया, जिसके बाद ड्राइवर ने सक्रियता दिखाते हुए गाड़ी रोकी तो लगभग 37 कंक्रीट स्लीपर अनलॉक मिले पटरियों से लगभग 158 चाबिायां निकाल दी गईं थी, सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी तत्काल ही दर्ज किया गया …
Mahakaushal Express: SATNA NEWS : किसी ने स्लीपर से निकाली चाबियां मुंबई हावड़ा रेल ट्रैक पर सतना उचेहरा स्टेशन के बीच करीब 1 किलोमीटर तक पटरियों के स्लीपर से चाबियां निकाल पटरियों से छेड़छाड़ की गई है, इस दौड़ना अगर तेज रफ्तार ट्रेन गुजरती तो निश्चित तौर पर बड़ा ट्रैन हादसा हो जाता, हावड़ा मुंबई रेल ट्रैक बहुत बिजी होने के कारण इस ट्रैक पर दिन रात मेल और सुपर फास्ट ट्रेनों की आवाजाही होना आम सी बात है…
Mahakaushal Express: सूत्रों के अनुसार घटना 18 जून 2023 की रात्रि 11 बजे की है, जबलपुर से दिल्ली जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के ड्राइवर के इंजन से कुछ सायकल टकराई तब जाकर उसने ट्रैन रोक कर जांच की तब जाकर इस साजिश या चोरी का खुलासा हुआ, उचेहरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से लगभग 150 चाभियां पटरियों से गायब थी, उचेहरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी मौके पर जाकर देखा गया तो लगभग 1 किलोमीटर की चाबियां निकली हुई थीं, आसपास तलाश करने पर एक बोरी में चाभियां भरी पड़ी मिली मौके पर 2 सायकल और हतौड़ा भी मिला, इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उचेहरा थाने में मामला दर्ज कराया गया….
Mahakaushal Express: मामले की जानकारी मिलने पर आरपीएफ के आईजी प्रदीप गुप्ता अपनी टीम और सतना एसपी आशुतोष गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे, आरोपियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ के चार इंस्पेक्टर की टीम बनाई गई है, इसमें दो दर्जन से भी ज्यादा जवान शामिल हैं, वरिष्ठ खंड अभियंता वरुण शुक्ला की शिकायत पर उचेहरा थाने में रेलवे एक्ट 1989 की धारा 150 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, मामले में साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸