Pakistan Attack : पहला हमला : पाकिस्तान में आज एक जगह धार्मिक जुलूस पर पर हुआ है जिसमें एक ‘DSP’ सहित 15 पुलिसकर्मी व अन्य 29 लोगों की जान गई है..
दूसरा और तीसरा हमला :
दूसरा हमला : पाकिस्तानी सेना पर हुआ है जिसमें 6 सैनिक मारे गए हैं, वही तीसरे हमले में, एक सीहा मोस्क्वू पर हुआ है जिसमें अबतक 260 लोगों की जान चली गई है..
चौथा हमला :
बलूच विद्रोहीयें ने ‘पाकिस्तानी सेना’ पर किया है, जिसमें ’12 से 18′ सैनिकों की मौत हुई है।सीहाओ की मस्जिद पर हुए हमले में हताहतों की संख्याओं में और भी बढ़ोतरी हो सकती, (Pakistan Attack) इन पूरे हमलों में, मौत की संख्या 350 से अधिक हो सकती है..
Pakistan Attack : अभी तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान शुक्रवार को दो जगहों पर हुए तीन फिदायीन हमलों से थर्रा उठा, पहला धमाका बलूचिस्तान में एक मस्जिद के बाहर किया गया, जिसमें डीएसपी समेत 52 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए, धमाका उस वक्त किया गया जब मस्जिद के बाहर लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे.. (Pakistan Attack) पाकिस्तान में पहला धमाका बलूचिस्तान में एक मस्जिद के बाहर किया गया जबकि दो धमाके खैबर पख्तूनख्वा के हंगू शहर में किए गए, धमाका इतना जोरदार था कि पूरी मस्जिद ही ढह गई। मलबे में अभी भी 25 से 35 लोगों के दबे होने की खबर है..
Pakistan Attack : बलूचिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार कर दिया है। लगातार हुए तीन धमाकों के बाद पूरे पाकिस्तान में ईद-ए-मिलाद (Pakistan Attack) को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमले के बाद बलूचिस्तान के चीफ मिनिस्टर ने पूरे प्रांत में 3 दिन के शोक का ऐलान किया है..
सरकार करवाएगी घायलों का इलाज :
Pakistan Attack : पाकिस्तान में पहला धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग शहर में हुआ था. इस धमाके में DSP नवाज गिशकोरी के साथ ही 52 लोगों की मौत हुई है, असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि धमाका डीएसपी की कार के नजदीक हुआ था। (Pakistan Attack) जियो न्यूज के मुताबिक बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जन अचकजई ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो घायलों को कराची में शिफ्ट किया जाएगा और सभी घायलों के इलाज का खर्चा पूरी तरह से सरकार उठाएगी..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸