संजय तीर्थवानी सतना में उभरते सक्रिय युवा नेता बन कर आए सामने, जनता ने संजय तीर्थवानी पर जताया न्याय का विश्वास..

Loading

सतना। अगर आप भी सतना जिले की राजनीति से संबंध रखते है, तो आप भी ये जानते होंगे की इस जिले की राजनीति में एक युवा सितारा संजय तीर्थवानी बड़ी तेजी से उभरा कर सामने आया है, और संजय तीर्थवानी ने बहुत कम समय में अपने सुमधुर व्यवहार शालीनता व सेवा भाव से जिले में अपनी एक अच्छी पकड़ व पहचान बनाने में कामयाबी पाई है, और लोगो को राजनीति का असल मतलब समझाया है, ये युवा नेता सिर्फ अपने समाज के लिए नहीं बल्कि सभी समाज के लिए काम करने में बढ़चढ कर आगे आए है..

व्यापारी वर्ग हो या फिर गरीब वर्ग सबके हितों के लिए करते है काम:

संजय तीर्थवानी के बारे में आपको आगे बताए तो व्यापारी वर्ग हो या फिर गरीब वर्ग सबके हितों के लिए काम करने की वजह से इन्होंने शहर के लोगो के दिलो में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है, और शायद यही इस बात की वजह है की अब जनता संजय तीर्थवानी को विधायक के रूप में देखने चाहती है और सर्वहारा वर्ग ने भाजपा से इन्हें सतना विधानसभा से प्रत्यासी बनाए जाने की पुरजोर मांग की है, जिसके लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी भेजे गए है, और बड़ी बात तो ये है की शहर की गरीब जनता ने संजय तीर्थवानी को अपना मसीहा मानते हुए इन पर विश्वास जताया है..

इस बात को लेकर जब संजय तीर्थवानी जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो अभी पार्टी के सच्चे सिपाही है व जनता के सेवक है, आगे के सफर की बात करे तो हमारे वरिष्ठ नेता जो तय करेंगे मैं उसमे पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ काम करूंगा और उनकी ये समझदारी सरलता और पार्टी के प्रति उनकी ईमानदारी उनके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करती है। संजय तीर्थवानी एक भावुक एवं शौम्य व्यक्तित्व के व्यक्ति है, जो उन्हें एक विशेष पहचान देता है और सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति में आए तमाम नेताओं से अलग दिखाता और बनाता है..

इस कदर का है उर्जा और उत्साह:

संजय तीर्थवानी की उर्जा और उत्साह इस कदर का है। कि उन्होंने अपने से छोटे हो या बड़े उनसे बात चीत कर उन सभी के मनोबल को हमेशा बढ़ाया हैं, उनकी सोच और नेतृत्व क्षमता नए उत्थान की ओर प्रेरित करती हैं, युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलती है, युवाओं ने बात चीत के दौरान बताया की संजय तीर्थवानी हमारे लिए एक ऊर्जा का माध्यम है, ऐसी ऊर्जा जो हमे हमारे हक के लिए कुछ भी कर गुजरने का साहस देती है..

संजय तीर्थवानी की ग्राउंड रिपोर्ट जांचने के लिए जब उनके इलाके के निवासियों से बात चीत की गई तब उन्होंने बताया की उनका राजनीति में आने का मकसब कभी भी सत्ता हासिल करने का नहीं है, बल्कि वो सिर्फ इस लिए हम लोगो से सेवा का मौका चाहते है ताकि वो हमारी सेवा खुलकर कर सके, और उनके पास लोगो के हित में काम करने के लिए मौका मौजूद हो, जैसा की वो आज तक करते आए है और इसीलिए हम संजय तीर्थवानी को विधायक के रूप में देखना चाहते है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *