(श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं SDO(P) महोदय मैहर श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना अमरपाटन द्वारा नशे के कारोबार से जुड़े लोगो पर नकेल कसने के अनुक्रम मे की गई कार्यवाही)
SATNA NEWS : घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज 15.09.2023 को रात्रि करीबन 22.00 बजे जरिये मोबाईल मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रीवा तरफ से एक मोटर सायकल क्रमांक MP19 NC 4694 से दो व्यक्ति मोटर सायकल मे अवैध नशीली कफ सिरप रखकर बिक्री करने वास्ते अमरपाटन तरफ आ रहे है जो सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये प्राप्त दिशा निर्देशानुसार पुलिस स्टाफ अमरपाटन द्वारा स्वतंत्र साक्षीगण, अनुसंधान किट लेकर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु NH-30 रोड ग्राम परसवाही यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेक किया जाने लगा कुछ समय बाद मो0सा0क्र0 MP 19 NC 4694 रीवा तरफ से आती दिखाई दी..
SATNA NEWE : एक व्यक्ति मोटर सायकल चला रहा था तथा दूसरा पीछे बैठा व्यक्ति एक प्लास्टिक की बोरी बीच में रखकर पकड़े बैठा था जिन्हे घेराबंदी कर रोककर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा गया । मोटर सायकल चलाने वाला व्यक्ति ने अपना नाम अमन सेन पिता अमरजीत सेन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तपा थाना रामपुर बाघेलान एवं बोरी पकड़ कर पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम आलोक द्विवेदी पिता रामकुशल द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी जमुना थाना रामपुर बाघेलान का होना बताया । जो विधिक प्रावधानो का पालन करते हुये बोरी की तलासी ली गई जो बोरी के अंदर 90 शीशी आनरेक्स कफ सिरप कुल कीमती 15,300/ रुपये की एवं मोटर सायकल MP19 NC 4694 को कुल कीमती 85,300/रुपये की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपीगण उपरोक्त का कृत्य अपराध धारा 8,20,21,22 NDPS ACT 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है..
जप्ती मशरुका :
90 शीशी आनरेक्स कफ सिरप कीमती 15,300/रुपये /रुपये मोटर सायकल MP19 NC 4694 कीमती 70,000/रु
नाम पता गिरफ्तार आरोपी :
01. अमन सेन पिता अमरजीत सेन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तपा थाना रामपुर बाघेलान 02. आलोक द्विवेदी पिता रामकुशल द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी जमुना थाना रामपुर बाघेलान..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸