SATNA NEWS : ग्राम कंचनपुर मे अबैध शराब का बेचते एक युवक धराया जिसके कब्जे से देशी एवं विदेशी  शराब 312 लीटर कुल कीमती 132300 रू जप्त..

Loading

Satna News : आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एस.डी.ओ.पी मैहर श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी देहात संजय दुबे एवं थाना प्रभारी बदेरा श्री अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व में  हमराही स्टॉफ के साथ की गई रेड कार्यवाही..

Satna News : जानिए घटना का विवरण : दिनांक 11/09/23 को थाना देहात क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी बदेरा श्री अरुण सोनी के बल हमराह भ्रमण करते हुये ग्राम कंचन पुर पहुँचे जो ग्राम कंचनपुर मे थाना देहात का पुलिस बल उप निरीक्षक कार्यवाहक आर.के.पाण्डेय, स.उ.नि संजय उईके. स.उ.नि आर.बी अहिरवार,आर.864 संजय यादव मिले जो ग्राम कँचनपुर में विश्वस्त मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुई कि ग्राम कंचनपुर में कच्चे रास्ते के समीप रामदीन पटेल नि.कंचनपुर के पक्के मकान में रहने वाला एक व्यक्ति जो कि घर में बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से शराब का भंडारण किया हुआ है यदि तत्काल कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है नहीं तो वह अवैध रुप स रखी शराब को खुर्द बुर्द कर देगा , हटा देगा और मौके से फरार हो जायेगा और उसे फिर पकडा नहीं जा सकेगा..

Satna News : जो प्राप्त सूचना को मौके पर साक्षी 1. अरूण पटेल पिता अमरनाथ पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी नादन थाना देहात एवम 2. शौखीलाल  साकेत पिता स्व. रामलाल साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी बोदाबाग नीम चौराहा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (म.प्र.) को मुखबिर सूचना से अवगत कराया जाकर मुखबिर सूचना का पंचनामा तैयार किया गया मुखबिर द्वारा बताया गया स्थान एक रहवासी मकान है जो यदि मकान की तलाशी के संबंध में सर्च वारण्ट प्राप्त किया जाता है तो उसमें समय लगने की सँभावना है अतः उपरोक्त साक्षीयों के समक्ष सर्च वारण्ट प्राप्त न कर सकने के कारणों को उल्लेखित करते हुये सर्च वारण्ट प्राप्त न कर सकने के संबंध में पंचनामा तैयार किया गया जो बाद मुखबिर द्वारा बताये गय स्थान पर सूचना की पुष्टि के लिये हमराह बल के साथ रवाना हुआ जो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे उतरने पर दूर से देखने पर कंचनपुर जाने के लिये कच्चा रास्ता है जो नीचे उतरने पर लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक पीले रंग का पक्का घर दिखाई दे रहा था जो दूर से ही पुलिस बल की उपस्थिति भांप कर मुखबिर द्वारा बताये गये मकान से निकलकर एक व्यक्ति पैदल खेत के रास्ते से पुलिस बल की नजरों से ओझल होते हुये दिखाई दिया..

Satna News : जो मुखबिर द्वारा बताये मकान के पास पहुंचे जो घर बांउड्री वाल के अंदर था जो मकान के परिसर का लोहे का गेट खुला हुआ था तथा मकान के अंदर जाने के लिये चेनल गेट के पास से झांकने पर कार्टूनों में जिसमें गोवा , HUNTER वगैरह लिखे हुये दिखाई दे रहे थे जो मौके पर मकान के पास ही खेत में उपस्थित साक्षी 1. राजकुमार पटेल पिता सहादेव पटेल उम्र 49 वर्ष निवासी कंचनपुर थाना देहात, 2. अजय पटेल पिता रामखेलावन पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी कंचनपुर एवम मकान मालिक रामदीन पटेल पिता सुख्खा प्रसाद पटेल उम्र 64 वर्ष निवासी कंचनपुर थाना देहात को भी मौके पर तलब किया गया जो थोडी देर पर मौके पर उपस्थित आये जो मकान मालिक के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये मकान को स्वयं का मकान होना बताया गया तथा उक्त मकान के तीन कमरे दिनांक 01/06/2023 को रामभरोसे सिंह पिता श्री हरीलाल सिंह उम्र 42 वर्ष नि.ग्राम भस्करपुर थाना बबुरी जिला चंदौली उत्तर प्रदेश को 10,000 /- रूपये प्रतिमाह की दर से किराये से देना बताया जो उपरोक्त दोनों साक्षी को भी प्राप्त मुखबिर की सूचना से अवगत कराया जाकर चैनल गेट पर लगे ताले को तोङकर खोलने का पंचनामा तैयार किया गया तथा किराये पर दिये गये कमरों की तलाशी लेने पर चैनल गेट के पास वाले बरामदे मे कागज के कार्टूनों में अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब  कुल 312.लीटर ऱखी हुई कुल कीमती  132300 रू की विधिवत जप्ती की गई तथा कब्जे पुलिस ली गई जो आरोपी किरायेदार रामभरोसे सिंह पिता श्री हरिलाल सिंह उम्र 42 वर्ष नि.ग्राम भस्करपुर थाना बबुरी जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया..

गिरफ्तार आरोपीगण :

(01) रामभरोसे सिंह पिता श्री हरीलाल सिंह उम्र 42 वर्ष नि.ग्राम भस्करपुर थाना बबुरी जिला चंदौली (उ.प्र.)

जप्ती :

देशी एवं विदेशी अबैध शराब 312 लीटर कुल कीमती  132300 रू जप्त..

सराहनीय भूमिका :

थाना प्रभारी देहात निरी. संजय दुबे, थाना प्रभारी बदेरा अरूण कुमार सोनी ,उप निरी आर के पाण्डेय , सउनि आर.बी अहिरवार, सउनि संजय उईके , प्र.आर. 103 रवि सिंह ,  आर. 864 संजय यादव थाना बदेरा के आर. 287 शंभू राय , आर. चालक जितेन्द्र गुर्जर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *