सतना। (ABVP) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज सतना के डिग्री कॉलेज में प्रदर्शन किया है, इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई इसी के बीच कॉलेज का मेन गेट टूट कर गिर गया, काफी देर तक चले इस प्रदर्शन के बाद मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया है….
सतना शहर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ डिग्री कॉलेज पहूंच कर नारेबाजी शुरू कर दी, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँच गयी, एवं प्रदर्शन को रोकना चाहा जिसके चलते (ABVP) कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई, जिसके चलते कॉलेज का मेन गेट टूटकर गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाया है….
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना द्वारा शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं व अव्यवस्थाओ के निवारण के लिए पहले भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या लगातार बनी हुई है, इन्हीं समस्याओं व अव्यवस्थाओ को लेकर आज प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया है….
इस चीजों की है मांग… जनभागीदारी से नियुक्त अतिथि विद्वानों एवं स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का मानदेय 18000 रुपए प्रतिमाह किया जाए। और जनभागीदारी से नियुक्त कर्मचारियों के वेतन भी यथोचित वृद्धि की जाए, संबल वाले विद्यार्थियो के लिए पोर्टल खुलवाया जाए व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई जाए.. इसके समेत कई अन्य चीजों की भी मांग की गई है….
साथ ही विद्यार्थी परिषद कालेज प्रशासन से अनुरोध करता है कि छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही समस्याओं व अव्यवस्थाओ का निवारण किया जाए, यदि छात्राओं की समस्याओं का शीघ्र निवारण न हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा क्रमिक आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸