8/20(b) NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई Satna News : श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देहात एवं एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी..
Satna News : घटना का विवरण : आज दिनाक 18/09/23 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पनास खम्हरिया का श्याम लाल द्विवेदी अपने घर के पीछे गाँजा रखे बेचने को बैठा है, यदि तत्काल कार्यवाही की गई तो उसे पकडा जा सकता है, जिसका मुखबिर सूचना पंचनामा सउनि. भैयालाल वर्मा व प्रआर. 480 राजेश दुबे के समक्ष तैयार किया गया,मुखबिर द्वारा पुनः सूचना दी कि विलंब होने पर संदेही श्याम लाल द्विवेदी गांजा को खुर्दबुर्द कर देगा, मुखबिर सूचना के संबंध मे अवगत कराने हेतु थाना प्रभारी महोदय एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय नागौद से जरिये मोबाइल फोन संपर्क किया गया, जो संपर्क नही हो सका..
Satna News : जिस संबंध मे कार्यवाही में स्वयं अग्रसर होकर सर्च वारंट न प्राप्त कर सकने का पंचनामा तैयार किया गया एव मय आवश्यक विवेचना सामग्री/किट, सील चपड़ा नमूना एवं आवश्यक फार्म, इलेक्ट्रानिक कांटा को साथ लेकर मय तलब शुदा स्वतंत्र साक्षी को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम पनास खम्हरिया संदेही श्याम लाल द्विवेदी के घर के पास कार्यवाही हेतु पहुंचे, जहां घर के पीछे मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति एक काले रंग की पालिथिन लिये बैठा था, जिसे घेराबंदी कर पालिथिन सहित पकडा, जिसे अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा, जिसने अपना नाम श्याम लाल द्विवेदी पिता राजमन द्विवेदी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पनास खम्हरिया, थाना सिंहपुर जिला सतना का होना बताया, तब संदेही श्याम लाल द्विवेदी को मुखबिर से प्राप्त सूचना से अवगत कराया गया..
Satna News : जिसका पंचनामा तैयार किया गया तथा संदेही श्यामलाल द्विवेदी को तलाशी के संबंध में उसके अधिकारों से अवगत कराया गया कि आप अपनी एवं कब्जे रखे काले रंग की पालिथिन की तलाशी मुझसे या किसी अधिकारी से कराना चाहते है, तब संदेही श्यामलाल द्विवेदी द्वारा मुझ सउनि. सरोज रावत को स्वयं की एवं पलिथिन की तलाशी लिये जाने की सहमति दी गई,संदेही श्याम लाल द्विवेदी पिता राजमन द्विवेदी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पनास खम्हरिया, थाना सिंहपुर जिला सतना के अधिपत्य में रखे पालिथिन को मेरे द्वारा उपरोक्त साक्षियों के समक्ष तलाशी ली गई, तो पालिथिन में मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ होना पाया गया, जिसका तलाशी बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया । संदेही श्याम लाल द्विवेदी के कब्जे से बरामद गांजा जैसा पदार्थ को समक्ष साक्षीगण सूंघकर, मसलकर, रगड़कर, जलाकर अनुभव के आधार पर देखा गया, जो उपरोक्त बरामद पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसका पहचान पंचनामा तैयार किया गया..
Satna News : संदेही श्याम लाल द्विवेदी के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ गांजा का तौल करने हेतु इलेक्ट्रानिक तौल कांटे का भौतिक सत्यापन हमराही आर. 1024 अमितेश जायसवाल से करवाया गया, जिसका पंचनामा तैयार किया गया एवं संदेही श्याम लाल द्विवेदी से बरामद मादक पदार्थ गांजा का इलेक्ट्रानिक तौल कांटे के द्वारा तौल करने पर 890 ग्राम होना पाया गया, जिसका पंचनामा समक्ष साक्षीगण उपरोक्त के तैयार किया गया । संदेही श्याम लाल द्विवेदी के कब्जे से बरामद 890 ग्राम गांजा रखने, बेचने, परिवहन करने के संबंध में उससे वैधानिक दस्तावेज की मांग हेतु धारा 91 जा. फौ. का नोटिस तामील किया गया, जो लिखित में कोई दस्तावेज नही होना बताया..
Satna News : आरोपी श्याम लाल द्विवेदी से बरामद 890 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा का समरस कर सील बंद किया गया, जो मादक पदार्थ गांजा को आर्टिकल A नाम दिया गया, जिसका पंचनामा तैयार किया गया एवं पंचनामा, सील नमूना प्रथक से तैयार किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 8/20B एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से बरामद उपरोक्त 890 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (आर्टिकल A) कीमती करीबन 10,000/- रुपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्तकर सीलबंद कर कब्जे पुलिस लिया गया, आरोपी श्याम लाल द्विवेदी का कृत्य धारा 8/20B एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने एवं गाँजा की मात्रा 890 ग्राम होने से एवं मामले में सात वर्ष से कम की सजा का प्रावधान होने से धारा 41(1) जा.फौ. की नोटिस तामील कर माननीय न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया..
गिरफ्तार आऱोपी का नाम :
श्यामलाल द्विवेदी पिता राजमन द्विवेदी उम्र 50 वर्ष सा पनास खम्हरिया थाना सिंहपुर जिला सतना(म.प्र.)
जप्त संपत्ति का विवरण :
अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 890 ग्राम कीमती 10,000 रूपया..
सराहनीय भूमिका :
उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर,सउनि सरोज रावत,सउनि भैयालाल वर्मा, प्र आर राजेश दुबे,आर अमितेश जायसवाल ,शोभित सिंह..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸