SATNA News : सतना जिले में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, जानकारी के अनुसार नागौद थाना व पोंडी चौंकी के पिपरोखर गांव में 34 वर्षीय रामलखन कोल ने आज शाम अपने ही घर में तौलिए से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है..
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पोंडी चौंकी पुलिस पहुंची, चौंकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया की अभी युवक के द्वारा किन कारणों के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया गया है, (Satna News) उसका कारण अभी भी अज्ञात है, फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की है, विवेचना पूरी होने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि युवक द्वारा किन कारणों के चलते ये आत्महत्या करने का कदम उठाया गया है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸