SATNA कमिश्नर : छात्र छात्राओं से रुबरु हुए नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने कहा है कि असफलता का ईमानदारी से सामना करना चाहिए, क्योंकि सफलता का द्वार यहीं से खुलता है, आज इनक्यूबेशन सेंटर, कलेक्ट्रेट के पीछे, धवारी चौराहा पर संचालित एमपीपीएससी एवं यूपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं से रुबरु चर्चा की..
SATNA NEWS : बताया कि हमें एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनना चाहिए, क्योंकि एक अच्छा लोक सेवक जिम्मेदार और जागरूक होता है, वह संकट आने से पहले तैयारी करता है और संकट के दौरान त्वरित एक्शन लेता है, जिससे मानव जाति की भलाई हो सके, आयुक्त ने नगर निगम में संचालित योजनाओं की जानकारी छात्र छात्राओं को दी और नगर निगम की सीमाओं पर भी चर्चा की गई..
उल्लेखनीय है कि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से 13 मार्च 2022 से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग संचालित हो रही है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸