SATNA NEWS: पूर्व कमिश्नर सुरेंद्र कथुरिया को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश सतना द्वारा 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 1लाख के जुर्माने से किया गया दंडित..

Loading

Commisioner : SATNA.. सतना। नगर निगम के पूर्व कमिश्नर सुरेंद्र कथुरिया को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश सतना द्वारा 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 1लाख के जुर्माने से दंडित किया गया है, मामला 20 जून 2017 का है जिसमे रीवा लोकायुक्त में डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल द्वारा लिखित शिकायत की गई, जिसमें बताया गया कि सतना नगर निगम कमिश्नर सुरेंद्र कथुरिया द्वारा उनके हॉस्पिटल के अवैध निर्माण को ना गिराने के नाम पर 50लाख की रिश्वत मांगी गई है, जोकि सतना के भरत नगर में सतना हॉस्पिटल के नाम से स्थित है, शिकायत का सत्यापन किया गया और लोकायुक्त रीवा की एक विशेष टीम ने ट्रेप की कार्यवाही शुरू की..

SATNA NEWS : 12लाख की रिश्वत और 3 गोल्ड कोटेड सिलवर के टुकड़े रिस्वत की क़िस्त के तौर पर डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल ने कमिश्नर को उनके सरकारी बंगले पर जाकर दिए, इस दौरान लोकायुक्त रीवा की टीम ने दबिश दी और पूर्व कमिश्नर सुरेंद्र कपूरिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया,, उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ, आज माननीय न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए पूर्व नगर निगम कमिश्नर सतना सुरेंद्र कथूरिया को 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 1लाख के अर्थदंड से दंडित किया है, सुरेंद्र कथुरिया को फैसले के बाद जेल भेज दिया गया है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *