सतना। शहर के अग्रिम विद्यालय गुरुकुलम् ज्ञानोदय विद्यापीठ में गत 10 मई से चल रहे 20 दिवसीय समर कैम्प में अनूठी चीजें देखने मिल रही है। यूँ तो गर्मी की छुट्टीयों में कई विद्यालयों द्वारा समर कैम्प कराया जाता है, परन्तु विद्यालय के प्रारंभ वर्ष से ही कुछ अलग कर दिखाने में विश्वास रखने वाले गुरुकुलम् स्कूल ने इस समर कैम्प को भी अनूठे तरीके से आयोजित किया है जिसमें बच्चों के लिये कई तरह की ऐसी गतिविधियों रखी है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके साथ ही शैक्षिणिक गतिविधियां को ध्यान में रखते हुए उनकी लिखावट, अध्ययन, वैदिक गणित, आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे बच्चे मनोरंजन के साथ इसे आसानी से सीख सकें….
इस समर कैम्प का सबसे आकर्षक का विषय मदर्स की क्लास थी जिसमें बच्चों के साथ उनकी माताओं को निःशुल्क क्लास दी जाती हैं जिसमें कुकिंग, योगा, 1 जुम्बा, केक मेकिंग, ब्यूटी टिप्स आदि की क्लास निशुल्क दी जाती है, साथ ही प्रतिदिन बच्चों और उनकी माताओं को बदल-बदल कर निःशुल्क नाश्ता दिया जाता है इसके आलावा समर कप्म के बीच बच्चों को थिएटर में निःशुल्क मूवी दिखाई जाएगी, समर कैम्प के समापन में बच्चों को निःशुल्क वाटर कैम्प ले जाया जाएगा जहाँ उन्हें फन के साथ सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का लंब निःशुल्क दिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य ने बताया कि भविषय में प्रतिवर्ष इसे और बेहतर बनाते हुए बच्चों का मनोरंजन के साथ पूर्ण विकास किया जाएगा क्योंकि बच्चों एक फूल की तरह हैं इन्हें मनोरंज के साथ हँसते खेलते खिलाया जा सकता है न कि किसी दबाव से….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸