30 हजार रुपए कीमती मशरूका बरामद
SATNA NEWS : श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी..
Satna News : घटना विवरण : दिनाँक 03.09.2023 को फरियादी सोमित जायसवाल पिता सुरेन्द्र जायसवाल 32 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला ने रिपोर्ट किया कि मैं जे.एम.डी.टेन्ट हाऊस के नाम से व्यवसाय करता हूँ चार पाँच वर्षो से महेन्द्रा एजेन्सी के पीछे उतैली रीवा रोड़ सतना में चारो तरफ से अपना टीन सेड लगाकर सुरक्षित कर अपना टेन्ट का सामान रखकर व्यवसाय करता हूँ बाउण्ड्रीवाल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है मैं दिनाकं 16/08/23 को शाम 07.00 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था दिनांक 17/08/23 को सुबह 09.00 बजे अपने दुकान टेन्ट हाऊस महेन्द्र एजेन्सी के पीछे उतैली जाकर देखा तो कैमरे की तारे टूटी हुई थी तब मैं टेन्ट के रखे हुये सामान का सहेज किया तो टेन्ट के रखे हुये सामान में से एल.ई.डी.लाईट, 15 फिट के कई पाईप, घन, हथौडा, कटर मशीन, ड्रिल मशीन ,बेटरा, चार्जर, कन्ट्रोलर नही थे कोई अज्ञात चोर मेरी बाऊण्ड्री वाल कुदकर रखे सामान को चोरी कर ले गया है..
Satna News : रिपोर्ट पर अपराध 1194/23 धारा 457, 380 ipc कायम कर विवेचना दौरान घटना के फुटेज के आधार पर संदेही पवन बसोर निवासी नारायण तालाब उतैली से पूंछताछ की गई जिन्होंने घटना घटित करना स्वीकार किया तथा चोरी का सामान अपने घर मे छिपाकर रखना बताया जिसे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया है..
जव्त मशरुका का विवरण :
(1).दो नग बैटरी (2). दो नग LED लाइट 100 वॉट (3). एक नग कटर मशीन (4). एक नग घन (5). एक नग हथौड़ा *कुल कीमती मशरुका 30 हजार रुपये
नाम पता गिरफ्तार आरोपी :
पवन बसोर पिता छोटा बसोर 19 वर्ष निवासी नारायण तालाब बसोर बस्ती उतैली थाना कोलगवा जिला सतना
सराहनीय भूमिका :
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, प्र0आर0 कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, आर. अनिल द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸