Accident Photo : सतना। जिले में बीती रात एक बार फिर हुआ दिल दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा, इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और तीनों को अपनी जान गवानी पड़ी, जानकारी के लिए बता दे की सतना चित्रकूट मार्ग में चितहरा मोड़ के समीप स्थित नर्सरी के पास हुआ ये दर्दनाक सड़क हादसा..
जहां हादसे में खड़े ट्रक में टकराई अनियंत्रित मोटरसाइकिल, इस दुखद घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई, एमपी 17 नंबर की बाइक सवार थे तीनों युवक, हालांकि आधी रात तक मृतकों की पहचान नहीं हुई थी, लेकिन सुबह होते ही मृतकों की पहचान सीताराम कोल पिता मंगल कोल उम्र 48 वर्ष निवासी पिंडरा थाना मझगवां, छोटेलाल कोल पिता चुनुका कोल उम्र 56 वर्ष निवासी पिंडरा थाना मझगवां, छोटेलाल कोल पिता गंगू कोल उम्र 28 वर्ष निवासी डांडीटोला- शुकवाह थाना धारकुण्डी नाम एवं पते से हुई (Accident Photo) हालांकि सतना में ये कोई पहला हादसा नहीं है जहा लापरवाही ढंग से गाड़ी चलाने के चलते किसी ने अपनी जान गवाई हो..
SATNA NEWS: हालांकि सूचना मिलते ही रात को ही मौके पर पहुंची मझगवां थाना पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मरचुरी भेजा, जिसके बाद पुलिस इस दर्दनाक हादसे की जांच में जुट गई है..
Accident Photo: पुलिस ने जब्त किया ट्रक, ड्राइवर फरारपुलिस ने पंचनामा कर, शव जब्त किए, उसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए एंबुलेंस से मझिगंवा अस्पताल भेज दिया, पुलिस ने हादसे की जांच के लिए आसपास लोगों से भी बात की, पुलिस ने युवकों की पहचान के लिए टीम भेजी, टीम को लोगों से पूछताछ में पता चला कि तीनों मृतक चित्रकूट के ही थे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸