SATNA NEWS: कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो 2023 में राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज के छात्र छात्राएं, DELHI के प्रगति मैदान में आयोजित कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो 2023 की गतिविधियां देखी….

Loading

सतना। राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज के विद्यार्थियों एवं स्टाफ मेंबर्स ने डायरेक्टर श्री एल एन सोनी के मार्गदर्शन में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो 2023 की गतिविधियां देखी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया। उनके उद्बोधन के उपरांत इस आयोजन में विभिन्न देशों के आयोजकों के द्वारा लगाए गए नवीनतम टेक्नोलॉजी से संबंधित स्टॉल से विद्यार्थियों ने जानकारियां एकत्रित की..

इन टेक्नोलॉजी में आईओटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स बिग डाटा एनालिटिक्स आदि का उपयोग विद्यार्थी निकट भविष्य में स्टार्ट अप और करियर ओरिएंटेड कार्यों के लिए कैसे कर सकेंगे इन पर रोचक जानकारी प्रदान के गई विजिट के दूसरे दिन दिल्ली के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवम जानकारी देते हुए अक्षरधाम मंदिर के बारे में बताया गया की हिंदू मंदिरों में शामिल स्वामीनारायण मंदिर अलग-अलग भागों में डिवाइड है..

जिसमें नौका विहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम के समय वाटर शो होता है, लोटस टेंपल उपासना का केंद्र है जहां आप को एकदम शांत माहौल मिलता है लेकिन यहां भगवान की कोई मूर्ति नहीं है यहां हर धर्म के लोगों का स्वागत है कमल का फूल शांति व पवित्रता का प्रतीक है इसी को दिमाग में रखते हुए स्थल का निर्माण किया गया था, कुतुब मीनार कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई गई इमारत दिल्ली की ऊंची इमारतों में से एक है यही ईरानी वास्तुकला का भव्य उदाहरण है जिसे यूनेस्को विश्व विरासत स्थल में शामिल किया गया है, यह सबसे बड़ा दिल्ली का पर्यटक स्थल है इसके समीप लोह स्तंभ बना हुआ है जिसमें अब तक जंग नहीं लगी है..

स्टूडेंट्स को पिकनिक स्थल के रूप में यह काफी पसंद आया बंगला साहिब गुरुद्वारा देश के सबसे बड़े स्थलों में से एक है यह रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसके परिसर में एक प्रार्थना कक्ष, अस्पताल, स्कूल, संग्रहालय भी है लगभग 24 घंटे चलने वाले पाठ और शब्द आपको सीधे दैवीय शक्ति से जोड़ते हैं गुरुद्वारा बंगला साहिब में छोटा तालाब बनवाया गया है माना जाता है कि इस तालाब के पानी में बीमारी का उपचार करने के गुण है दुनिया में जगह-जगह के लोग यहां तालाब से पानी लेते हैं जिसे वह अमृत भी कहते हैं इसी तरह दिल्ली के कई छोटे-बड़े पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए स्टूडेंट्स के लिए यह यात्रा यादों का अच्छा खजाना बन गई दिल्ली भ्रमण में राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज के डायरेक्टर एलएन सोनी, प्रिंसिपल रुपेश जायसवाल के साथ इमरान अहमद अंसारी, दुर्गेश तिवारी, एकता आंचल, माधवी सोनी, लाल जी पाठक, बीपी विश्वकर्मा, वीरेंद्र नामदेव, लक्ष्मी सोनी एवं विनीत विश्वकर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *