SATNA NEWS : 15 वर्ष पूर्व में हो चुके बटवारे को लेकर परिवार में हुआ विवाद, बड़े भाई एवं भतीजे ने घर में घुसकर युवक को लाठी – डंडे से पीटा, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी..

Loading

सतना। जिले में अमरपाटन थाने में आकर फरियादी धर्मेंद्र सिंह परिहार पिता महेंद्र सिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी चोरहटा ने मौखिक रिपोर्ट की के मेरे सभी भाइयों का हिस्सा बटवारा करीब 15 वर्ष पहले ही हो चुका है, सभी का अलग – अलग मकान बना है और सब अलग – अलग में रहते है । बावजूद इसके दिनांक 24.06.23 को समय करीबन 2.30 बजे मैं जब अपने घर के अंदर था तभी मेरा बड़ा भाई देवेंद्र सिंह एवं भतीजा विक्रम सिंह मेरे घर के अंदर आ गए और आकर कहने लगे की पिता जी की जमीन मेरे नाम पर करा दो, ये सुनकर मैंने कहा की मैं सिर्फ तुम्हारे नाम पर जमीन क्यू करा दू, जब जमीन नाम होगी तो तीनों भाइयों के नाम होगी।

इसी बात को लेकर मेरा भाई देवेंद्र सिंह मुझे वही पर गंदी – गंदी गालियां देने लगा और बोला की तुम कैसे जमीन मेरे नाम नही कराओगे मैने गाली देने से मना किया तो मेरा भाई एवं उसका लड़का तुरंत ही हाथ में लिए डंडे से मारपीट करने लगे, जब मैं ज़ख्मी होने की वजह से ज़ोर – ज़ोर से चिल्लाने लगा तो मेरा भाई पुष्पेंद्र सिंह आकर बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मेरे भाई देवेंद्र सिंह और भतीजा विक्रम सिंह मार पीट करने लगे, मारपीट से मेरी बाय आंख और बाय हाथ की टिहुनी एवं दोनों पैर में दर्दनाक चोट आई, तथा मेरे भाई पुष्पेंद्र के दाय आंख के पास चोट आई है, हल्ला सुनकर मेरा लड़का रिषभ सिंह, पत्नी विमला सिंह, भतीजा पीयूष सिंह एवं भाभी विभा सिंह आए और बीच बचाव करने लगे, तब दोनो भागने लगे और जाते – जाते बोले की अगर जमीन मेरे नाम नही किए तो इस बार तो बच गए हो लेकिन अगली बार जान से मार देंगे, जिसके बाद चोटिल होने की वजह से धर्मेंद्र सिंह 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल गया है प्राथमिक इलाज करवाया, जिसके बाद गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने धर्मेंद्र को को जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया जहा उसने अपना इलाज करवाया।

जिसके बाद फरियादी दिनांक 28.06.23 को छुट्टी होने के बाद 29.06.23 को रिपोर्ट करने थाने पहुंचा और कार्यवाही की मांग की, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 317 / 23 धारा 452, 294, 323, 506, 34 ताहि पंजिब्ध कर विवेचना में ले लिया गया, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *