(मध्य प्रदेश) उज्जैन जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज के बैंक लॉकर को खुलवा कर सर्चिंग के दौरान करीबन 3 किलो सोना, डायमंड ज्वेलरी एफडी सहित कई प्रॉपर्टी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस के सामने आई है जिसे पुलिस ने जब्त किया है, जानकारी के लिए बता दे की उषा राज करोड़ों के गबन की आरोपी है और जेल में अपने साथियों के साथ बन्द है, केंद्रीय जेल, भैरवगढ़ में जीपीएफ खातों में हुए 15 करोड़ रुपये से अधिक के गबन को लेकर पुलिस रिकव्हरी में लगी है….
इसी सिलसिले में पुलिस गुरुवार को करीब 4 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सेठी नगर शाखा, उज्जैन में आरोपी उषा राज को लेकर पहुंची थी, पुलिस के अनुसार अभी तक कि जांच में सामने आया था कि निलंबित जेल अधीक्षक एवं आरोपी उषा राज सहित कुछ अन्य आरोपियों के बैंक खाते और लॉकर, इसी बैंक शाखा में है, कुछ अन्य लोगों के खाते भी यहां खुलवाए गए थे, इसी के चलते पुलिस वेरिफिकेशन तथा उषा राज के लॉकर की तलाशी ली गई थी..
कार्रवाई को फिलहाल गोपनीय रखा जा रहा है, जांच निष्कर्ष निकलने के बाद जानकारी दी जाएगी, इस दौरान उषा राज मीडिया को देखकर चेहरा दुपट्टे से ढंकती नजर आई….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸