Indore:इंदौर जैसा विकसित और सुंदर स्वच्छ होगा सतना : C.M शिवराज ।

Loading

सतना । गौरव दिवस में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री मैहर मां शारदा माता मंदिर सपत्नी पहुंचे, शिवराज सिंह को रोपवे में जिस ट्राली से मंदिर जाना था उस ट्राली को खासतौर पर सजाया गया था, शिवराज सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मां शारदा माता की पूजा और अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की, इसके बाद मैहर से निकलकर शिवराज सिंह सतना गौरव दिवस में शामिल हुए जहा करीब साढ़े चार सौ करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया ।

मंच से सतना जिले की विभन्न क्षेत्र में अच्छा काम और सतना का सम्मान बढ़ाने वाले विभूतियों को सम्मानित किया। शहर के सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को शहर को साथ सुथरा और विकास को लेकर सपथ भी दिलाई, मुख्यमंत्री ने शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतना विकास की राह पर है और वो दिन दूर नही जब सतना इंदौर जैसा विकसित और सुंदर स्वच्छ होगा। सीएम ने चित्रकूट में वनवासी लोक बनाने का वादा किया और रामपथ गवन क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास अकेले सरकार नही कर सकती इसके लिए जनभागीदारी जरूरी है। गौरव दिवस से स्थानीय लोग विकास पर चिंतन मनन करेगे और विकास में सहयोग करेंगे, मुख्यमंत्री ने नगर गौरव दिवस की सफलता पर बधाई भी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *