Ram Mandir के गर्भ गृह में विराजमान रामलला की पहली झलक आई सामने, सद्भावना स्व-सहायता समूह द्वारा अयोध्या भेजे जायेंगे गौकाष्ठ से बने दीपक।

Loading

Ayodhya News : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ऐसी भव्य तस्वीर पहले कभी नहीं देखी होगी… बीती रात में बेहद भव्य और सुंदर तस्वीर आई सामने, देखिए ये तस्वीर। साथ ही अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान रामलला की पहली झलक सामने आई। राम मंदिर निर्माण में जुटे कर्मियों ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की, कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कृष्णशिला में तैयार की है मूर्ति। Ram Mandir में गर्भगृह में विराजे रामलला की नई तस्वीर सामने आई है, पांच साल के बाल स्वरूप में कमल पर विराजमान हैं रामलला।

सद्भावना स्व-सहायता समूह द्वारा अयोध्या भेजे जायेंगे गौकाष्ठ से बने दीपक।

सतना। अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से उपहार और सामग्रियां भेजे जा रहे हैं। सतना जिले में संचालित सद्भावना स्व-सहायता समूह ग्राम गौरा विकासखंड अमरपाटन की स्व-सहायता समूह की महिलाएं जो गौशाला का संचालन करती हैं। उनके माध्यम से गौकाष्ठ से निर्मित दीपक बनकर राम मंदिर अयोध्या भेजने की तैयारी की जा रही है। सभी महिलायें गौकाष्ठ के दीपकों पर सुंदर-सुंदर चित्रकारी कर उन्हें डिब्बे में पैकिंग कर अयोध्या भेजेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *