रण सीजन 3 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के 7वे दिन फाइनल मैच के साथ हुआ श्रृंखला का समापन, रॉयल क्लब रहे प्रतियोगिता के विजेता, कैप्टन राम सिंह ने फिर खेली कप्तानी पारी….

Loading

सतना। शहर के टिकुरिया टोला बायपास रोड में स्थित गुरुकुलम हायर सेकंडरी स्कूल में द्वारा आयोजित रण सीज़न 3 में हो रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी दिन 22 मार्च बुधवार को फाइनल मैच रॉयल क्लब सतना और बुल्स के बीच खेला गया, बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और विरोधी टीम को 61 रनों का टारगेट दिया, बुल्स की ओर से सिब्बी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल क्लब सतना के कप्तान राम सिंह ने 26 रन की कप्तानी पारी खेली एवं राहुल ने 22 रनों के महत्व पूर्ण पारियों की मदद से 8.3 ओवरों में ही मात्र एक विकेट के नुकसान पर ही 61 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की और श्रृंखला को अपने नाम किया..

इस मैच के मैन ऑफ द मैच दीपक रहे जिन्होंने रॉयल क्लब की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बुल्स के सिब्बी को मिला, विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ साथ क्रमशः 31000 एवं 15000 का नगद इनाम भी दिया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *