देर रात पूर्व कांग्रेस नेता की हत्या के बाद मचा हड़कंप, परिजन शव लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस, सर पर पत्थर पटक कर की गई हत्या।

Loading

Satna Murder News : सतना। शहर के महादेवा इलाके के निवासी शुभम साहू की देर रात हुई हत्या, शुभम् पर आरोपियों ने किया था जानलेवा हमला, इलाज के लिए लाया गया था जिला अस्पताल, जहां से कर दिया गया था रीवा रेफर। मृतक पूर्व में युवक कांग्रेस का था पदाधिकारी, कल ही भोपाल में बसपा की सदस्यता लेकर लौटा था सतना, मृतक पर पूर्व से दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण , मृतक के खिलाफ जिलाबदर की भी हो चुकी है कार्रवाई । सिविल लाइन थाना इलाके में हुई वारदात, जाँच में जुटी पुलिस जिसके बाद तीन आरोपियों को लिया गया हिरासत में।

oplus_0

Satna Murder News : जिलाबदर रह चुके अपराधी शुभम साहू की हत्या के मामले में संदेही पुलिस हिरासत में। जल्द हो सकता है मामले का खुलासा। जानकारी के लिए बता दे कि सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Satna Murder News : कांग्रेस से हालही में बसपा में शामिल हुए शुभम साहू की हत्या के मामले में संदेही पुलिस हिरासत में। जल्द हो सकता है मामले का खुलासा। जानकारी के लिए बता दे कि सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है

oplus_0

।Satna Murder News : सूत्रों के अनुसार शुभम एवं इनके पिता पप्पू साहू महादेवा एरिया की कई निजी जमीनों पर हक जताने को लेकर सुर्खियों में थे। बता दे कि एक गौतम परिवार है जिसकी जमीन पर कुछ मामले को लेकर इनका पुराना विवाद था, वही एक और परिवार है उसकी भी निजी आराजी पर भी इनकी कोई भूमिका थी। बता दे कि इनमें से ही कुछ लोगों द्वारा शुभम साहू की घेराबंदी कर हत्या की गई।

शव लेकर एस पी ऑफिस पहुंचे परिजन :

oplus_2

बता दे कि, घटना के बाद नेता शुभम साहू के परिजन भारी आक्रोश में है, जिस वजह से बड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर वो शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ गए है, एवं सभी आरोपियों पर एक साथ एफ आई आर होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे, हालांकि पुलिस परिजनों को समझाइश देने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *