(मध्य प्रदेश) सतना। जिले के नागौद – उचेहरा मार्ग पर नंदहा रपटे के पास शनिवार को मोड में टमाटर से लोड अनियंत्रित पिकप मिनी ट्रक वाहन पेड़ से टकराकर सड़क किनारे गडडे में जाकर पलटा ।
इस गंभीर घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है, वाहन में वाहन सवार चालक समेत 1 अन्य को स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षित मिनी ट्रक से बाहर निकाला ।
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230318-WA0003-1024x650.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की मैहर के बेरमा टमाटर मंडी से टमाटर लोड कर महोबा जा रहा था मिनी ट्रक, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची..
![](http://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20230909_202708.jpg)
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸