Sanju Samson आते ही गेंद की करने लगी पिटाई हवा में मारा पहला ही शॉट: जैसा की आप लोग भी जानते होंगे की Sanju Samson को इंडिया टीम में अपनी जगह बनानी है और अपना अच्छा परफॉर्मेंस कोच, सेलेक्टर्स और कैप्टन के सामने रखने के लिए वनडे मैच में किसी भी खिलाड़ी को काफी समय भी मिलता है, लेकिन वही Sanju Samson ने 23वें ओवर में मैदान में आते ही बाल को हवा में मरने का जोखिम ले लिया..
विकेट जोखिम में डाल कर बनाए रन :
Sanju Samson Selection: अगर आपसे पूछा जाए तो ऐसे में आप भी यही कहेंगे की कोई भी बल्लेबाज खास कर की वनडे मैच में बैटिंग के लिए आकर पहले पिच पर सेट होने की कोशिश करेगा और फिर ही अपनी विकेट जोखिम में डाल कर रन बनाएगा..
लेकिन Sanju Samson ने इसका बिल्कुल उलटा किया है और Sanju Samson ने Wi Vs Ind के आखरी मैच में पहली ही बाल को हवा में मार दिया। लेकिन Sanju Samson की किस्मत वाकई काफी अच्छी थी क्युकी मिड विकेट पर कोई फील्डर नहीं था और इसी वजह से वह बच गए और उन्हें 2 रन प्राप्त हुए। सभी ने सोचा अब Sanju Samson रिस्क नही लेंगे लेकिन इसके बाद भी Sanju Samson नहीं माने और उन्होंने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया और गेंद सीधा जाकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री लाइन के बाहर गिरी, बता दे की यही नहीं रुके Sanju Samson उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर भी फिर से छक्का मारा..
दूसरा छक्का भी नही था कम प्रभावशाली :
आपने भी देखा होगा की Sanju Samson का दूसरा छक्का भी कोई कम प्रभावशाली नहीं था, Sanju Samson ने लॉन्ग-ऑन फील्डर के सिर के ऊपर से गई गेंद को उछालने के लिए जगह बनाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और फिर से लोगो को अपना हुनर दिखाया..
हालांकि, उसके बाद Sanju Samson ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और जांबाज़ भारतीय क्रिकेटर Sanju Samson ने Ind vs WI दौरे के तीसरे वनडे के दौरान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक बार फिर लोगो का दिल जीत लिया और अर्धशतक भी बनाया हालांकि अभी भी Sanju Samson की सिलेक्शन की उम्मीद फैंस द्वारा जताई जा रही है..
Sanju Samson के शानदार छक्कों का वीडियो हुआ वायरल :
और उसके बाद जैसा कि होना ही था, Sanju Samson के शानदार छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा फैला की रुका ही नही, क्रिकेट प्रेमी और खेल प्रशंसक समान रूप से उनकी अद्भुत क्षमता से आश्चर्यचकित थे, कुछ ही घंटों में, Sanju Samson के छक्कों का विडियो वायरल हो गया और लाखों बार देखा गया साथ ही प्रशंशा भी की गई..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸