Women Reservation Bill : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राजनीति में महिलाओं को दिए गए 33 प्रतिशत आरक्षण की चारों तरफ तारीफ हो रही है, हैरान करने वाली बात तो ये है की सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता भी महिलाओं को आरक्षण देने का समर्थन कर रहे हैं, और आरक्षण मिलने का क्रेडिट लेने में पूरे जोरो शोरो से जूते हुए है..
युवा समाजसेवी संजय तीर्थवानी ने कहा की बड़े बदलाव के लिए बड़ी इच्छा शक्ति की जरूरत थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को राजनीति में आरक्षण के रूप में बड़ा तोहफा दिया है, पिछले 27 सालों से इस आरक्षण बिल को दबाये रखा गया, लेकिन किसी भी काम को करने के लिए अच्छी सोच और साफ नियत का होना जरूरी है, जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है, और मैं खुद ये मानता हु कि महिलाओं का विकास ही देश का विकास है क्युकी महिलाओं से ही समाज है..
इस बड़े बदलाव से फायदा ये होगा की अब देश की संसद और विधानसभाओं में हमारी बहन – बेटियां देश और प्रदेश को चलाने का काम करेंगी। अपने हिसाब से देश व प्रदेश के कल्याण के लिए नये-नये कानून और योजनाएं बनाएंगी। इसके लिए पूरे देश व प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को साधुवाद दिया गया है..
यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में अच्छा कदम हैं :
संजय तीर्थवानी का ये भी कहना है की ऐसी व्यवस्था लागू होने से संसद, विधानसभाओं में महिलाओं को अपनी बात रखने की ज्यादा जगह मिलेगी और देश-प्रदेश के बदलावों में उनकी हिस्सेदारी होगी, जो की उनके लिए एक सुनहरा मौका है, वही बता दे की सोनिया गांधी ने भी किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन, कहा- सभी रुकावटें दूर कर किया जाए जल्द से जल्द लागू..
संजय तीर्थवानी ने संरक्षण की सराहना करते हुए आगे कहा है की महिलाओं से ही ये समाज है, महिलाओं के सम्मान और आगे आने से ही देश की तरक्की संभव है, क्यूंकि नारी वो ताकत है, जिसकी क्षमता की कोई सीमा है, महिलाओं की प्रगति से ही समाज की प्रगति संभव है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸