एकेएस विश्वविद्यालय मे आयोजित होगा योगोत्सव,डॉक्टर दिलीप तिवारी, विभागाध्यक्ष,योग,समग्र स्वास्थ्य एवं जीवन प्रबंधन मे योग की भूमिका पर होगा विमर्श….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में मिनिस्ट्री आफ आयुष के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम होना है, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिलीप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम 2 भागो मे होगा जिसका प्रथम भाग योगा प्रोटोकॉल एवं दूसरा भाग देश के जाने माने प्रतिष्ठित योग विद्वानों के वक्तव्य के लिए निर्धारित है । 22 मई को प्रातः6:00 बजे से खेल मैदान में योगोत्सव आयोजित होगा, योग दिवस 2023 कार्यक्रम का दायित्व विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। कार्यक्रम का मुख्य विषय समग्र स्वास्थ्य एवं जीवन प्रबंधन मे योग की भूमिका है।जिसमे विद्वानों के प्रखर विचार विधार्थियो को प्राप्त होंगे….

इस परिप्रेक्ष्य मे कार्यशाला का आयोजन होगा, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एकेएस विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल,फेसबुक सहित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के न्यूज़ चैनल पर भी होगा, योग उत्सव में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों जनों और उपस्थित सभी जनों को मोरारजी देसाई संस्थान और एक एस विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *