सतना विधानसभा में हुआ 73.28 फीसदी मतदान, लोगो ने बढ़चढ़ कर लिया मतदान में हिस्सा, वहीं देर रात उम्मीदवारों की गाड़ियों में हुई तोड़ – फोड़..

Loading

सतना विधानसभा : शुभ शुरुआत करते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आदर्श महिला मतदान केंद्र में डाला अपना वोट, प्रशासनिक अधिकारियों के परिजनों ने भी किया मतदान..

सतना । विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सतना शहर स्थित शासकीय हाई स्कूल सिविल के आदर्श महिला केंद्र में मतदान किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अपने शासकीय निवास से पैदल मतदान केंद्र पहुंचे। कलेक्टर, एसपी और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने अपने परिवार के साथ शासकीय हाई स्कूल सिविल लाइंस के आदर्श महिला मतदान केंद्र-112 में आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अपने अपने मोबाइल सेट भी मतदान केंद्र के बाहर जमा कराए..

वहीं दूसरी ओर मैहर विधानसभा के बहिष्कार की सूचना वाले मतदान केंद्रों पर प्रशासन की समझाइश उपरांत मतदान सुचारू हुआ बहिष्कार वाले केंद्रों में मतदान की स्थिति कुछ इस प्रकार रही : 241 में 78.65 : 249 में 68.07 : 288में 79.79 : 286में 63. 36 : 244 में 66.19..

पोल डे कम्युनिकेशन प्रकोष्ठ में पल-पल की जानकारी हुई संकलित :

सतना । विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के रवाना होने से लेकर उनके सामग्री जमा करने तक मतदान केंद्रों की विभिन्न गतिविधियों और वोटिंग प्रतिशत की पल-पल की जानकारी जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्रकोष्ठ द्वारा संकलित की गई। ई-दक्ष सेंटर कक्ष के जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान और कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थापित रिटर्निंग ऑफिसर स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान द्वारा दूरभाष के माध्यम से सेक्टर अधिकारियों, एआरओ और रिटर्निंग ऑफिसर से मतदान केंद्र की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी संकलित की गई..

जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्रकोष्ठ की ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पूरे दिन वोटिंग प्रतिशत की जानकारी समय पर संकलित कर निर्वाचन आयोग को भेजी गई। जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान में दूरभाष पर जानकारी लेने की व्यवस्था के प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी ने मतदान दलों के रवाना होने, उनके पहुंचने, मतदान दलों की व्यवस्था, मॉकपोल की प्रक्रिया, मतदान प्रारंभ होने के बाद का मतदान प्रतिशत और ईवीएम मशीनों के संचालन संबंधी पल-पल की जानकारी संकलित की..

कलेक्टर ने पोल-डे कम्युनिकेशन की ली जानकारी :

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान दिवस की प्रातः पोल-डे कम्युनिकेशन के जिला सेंटर ई-दक्ष केंद्र पहुंचकर मतदान केंद्रों की गतिविधियों तथा सभी मतदान केंद्रों में मॉकपोल संपन्न होने की जानकारी ली। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों के मतदान प्रतिशत, कुल मतदान सहित कानून और व्यवस्था के बारे में पल-पल संग्रहित की जा रही सूचनाओं की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार एवं नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत भी उपस्थित रहे..

वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान करने में दिखाया उत्साह:

सतना । लोकतंत्र के महापर्व में विधानसभा निर्वाचन के दौरान सतना जिले में 80 प्लस वोटर और दिव्यांग मतदाताओं में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में सभी मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। इस बार निर्वाचन आयोग ने 80 प्लस मतदाता और दिव्यांग जनों को घर से मतदान की सुविधा भी उनके द्वारा चाहने पर उपलब्ध कराई गई है। जिसके तहत जिले में ऐसे कुल 1985 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान की इच्छा जाहिर की थी। मतदाता सूची के अनुसार सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी मतदाता की संख्या 17 हजार 964 और 80 प्लस वर्षीय मतदाताओं की संख्या 22 हजार 927 है..   

विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 प्लस मतदाता अपने संबंधित जनों एवं दिव्यांग मित्र के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर उत्साहपूर्वक मतदान किया। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं ने अपनी शारीरिक परिस्थितियों को बाधा नहीं मानते हुये विधानसभा निर्वाचन के लिये मतदान किया। साथ ही अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रेरित किया..

विधानसभा निर्वाचन 2023 में दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं का सुगमतापूर्वक मतदान हो सके। इसके लिये पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर की उपलब्धता के साथ ही रैंप जैसी खास सुविधायें की गई थी। विभिन्न मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ मतदाताओं के पहुंचने पर मतदान दल के कर्मचारियों ने उनका फूल माला और श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया..

ईएमएमसी सेंटर से हर 2 घंटे में भेजी गई एटीआर रिपोर्ट :   

सतना। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार इस बार विधानसभा निर्वाचन 2023 में सतना और मैहर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो में मतदान दलों के पहुंचने से लेकर वापसी तक के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चल रही खबरों की प्रति 2 घंटे में एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) लिए जाने की व्यवस्था बनाई गई थी..   

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में संचालित ईएमएमसी प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुधीर कुमार बैक और सहायक नोडल अधिकारी जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह को बनाया गया था। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के सहयोग से 16 और 17 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चलने वाली खबरों के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संज्ञान में लेकर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के ईएमएमसी से हर 2 घंटे में एक्शन टेकन रिपोर्ट ली गई। 16 नवंबर को 5 एटीआर और 17 नवंबर को 2 एटीआर सतना जिले से संबंधित खबरों पर भेजी गई है..

वहीं देर रात उम्मीदवारों की गाड़ियों में हुई तोड़ – फोड़ :

सतना विधानसभा चुनाव में मतदान शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले यानी की देर रात लगभग 1 बजे दो गुटों में विवाद की खबरे सामने आई जिस पर दोनो गुट एवं पार्टी के लोग एक दूसरे पर वोट के लिए सामग्री बांटने का आरोप लगाते नज़र आए वहीं विधायक के समर्थकों की गाड़ी पर तोड़ – फोड़ भी की गई जिसके बाद कांग्रेस विधायक जन सैलाब के साथ कोलगवा थाने पहुंच गए और उनके समर्थकों ने मुकदमा दर्ज करने की बात को लेकर नारेबाजी शुरू करदी, हालांकि भरी पुलिस बल मौजूद होने के कारण मामले को पुलिस द्वारा संभाल लिया गया और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया, थाने में मौजूद विधायक ने भी अपने समर्थकों से फोकस न खोने की बात करते हुए उन्हें वहा से रवाना होकर चुनाव के कार्य में ध्यान देने को कहा गया जिसके बाद जैसे तैसे मामला शांत हुआ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *