आदतन अपराधी ने जेल से बाहर आते ही बर्थडे पर किए कई राउंड फायर, पुलिस ने केक पर ही जेल लिखवाकर बर्थडे मनवाया, फिर भेजा जेल, देखिए वीडियो।

Loading

Satna News : सतना। जेल से बाहर आते ही आदतन अपराधी बाबू परिहार का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में आया जहां वो सामने अपने जन्मदिन पर फायरिंग कर रहा था और दहशत फैला रहा था, बर्थडे के दौरान कई राउंड किया गया हवाई फायर 3 मई की बताई जा रही थी घटना, एक वीडियो में फायर करने के दौरान खुद बाल – बाल बचा बाबू परिहार।

पुलिस की प्रतिक्रिया :

Satna News : जिसके बाद आज 7 मई को सतना में बर्थडे पार्टी में हवाई फायर करने वाले आदतन अपराधी बाबू परिहार व एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर कोलगवां पुलिस ने सबक सिखाया, थाने में आदतन अपराधी का केट कटवा कर पहनाई गई हथकड़ी। 3 मई को आरोपी ने अपने बर्थडे पार्टी में केक काट कर किये थे कई राउंड हवाई फायर जिसका वीडियो हुआ था वायरल आरोपी के कब्जे से अवैध 315 का देशी कट्टा जप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *