ATEEK AHMAD MURDER (उत्तर प्रदेश) माफिया अतीक अहमद एवं अशरफ अहमद की हत्या के बाद केंद्र के पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने कई सवाल उठाए हैं, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपने सवाल पूछे हैं, सोमवार को कई सवाल उठाते हुए सिब्बल ने पूछा कि जब कोई ऐसी स्थिति नहीं थी तो पुलिस ने रात 10 बजे दोनो को चिकित्सा जांच के लिए क्यों लेकर गई….ATEEK AHMAD MURDER
जानकारी के लिए बता दे की शनिवार की रात अतीक और उसके भाई अशरफ को जब पुलिस चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के 1 मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी, उसी वक्त पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन भी कर दिया है….ATEEK AHMAD MURDER
सिब्बल ने अपने ट्वीट में पूछे कई सवाल :
1) चिकित्सा जांच के लिए रात 10 बजे?
2) कोई चिकित्सा आपातकाल नहीं
3) पीड़ितों को पैदल क्यों ले जाया गया
4) मीडिया के लिए खुला?
5) हत्यारे घटनास्थल पर एक-दूसरे से अंजान थे?
देखा गया है कि हमलावरों ने कैमरे के सामने अतीक और उसके भाई को गोली मारी है, इस हमले के तुरंत बाद ही तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, हत्या के दूसरे दिन तीनों बांदा के लवलेश तिवारी (22), हमीरपुर के मोहित उर्फ सनी (23) और कासगंज के अरुण मौर्य (18) को जिला अदालत में पेश किया गया था, फिलहाल तीनों ही हमलावर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं, पुलिस से बात चीत के दौरान पता चला कि हमलावर पत्रकारों के एक समूह में शामिल हो गया था, उन लोगों ने अचानक ही अपने कैमरे गिरा दिए और बंदुके निकाल ली थी, हमलावरों ने बताया कि अपराध की दुनिया में कदम रखने के लिए उन्होंने अतीक और उसके भाई की हत्या की थी….ATEEK AHMAD MURDER
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸