Aks University : सतना। दुबई में चल रही दो दिवासिय अंतर्राष्ट्रीय खनन शो प्रदर्शनी और सम्मेलन का समापन धूमधाम से हुआ। तीन हजार से ज्यादा 70 देश प्रतिनिधि इसमे भाग लेने पंहुंचे और जानकारियां साझा की।। इंडिया से करीब दस कंपनी ने स्टॉल लगाए और उत्सुकता का विषय रहे। इसमें बहुत सारी नई टेक्नोलॉजी शामिल है उन पर बात हुई।बृहद स्तर पर उपकरण और मशीनरी भी प्रदर्शित हुई। संयुक्त अरब अमीरात सरकार की ओर से खनन, ऊर्जा और गृह विभाग भी इसमे बढ़ चढ़कर शामिल हुए। भारत की एमईसीएल की तरफ से एक इंडियन पवेलियन में भारत के प्रमुख खनन संस्थान अपनी प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करके चर्चा में रहे।
Aks University : भारत सरकार की संयुक्त सचिव मैडम कोटूर और खानोसे जूड जैसे 50 वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें हिस्सा लेने पंहुंचे ।एकेएस की ओर से श्री ए.के.मित्तल और डॉ. जी.के प्रधान ने मीनिंग शो 2023 दुबई में हिस्सा लिया और यहां पर अपनी माइनिंग पर उन्नत जानकारी से उपस्थित जनों को काफी प्रभावित किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दोनों वरिष्ठ प्रोफेसर्स को सहभागिता के लिए बधाई दी।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸