AKS: नेशनल वर्कशॉप में प्राचीन भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा, विशेषज्ञों ने स्टेटिस्टिक्स का दिया प्रशिक्षण..

Loading

सतना। नेशनल वर्कशॉप के तीसरे दिन टेक्निकल सेशन में प्रो एस एन उपाध्याय एक्स प्रोफेसर आई आई टी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अपने प्रेजेंटेशन देसी बोली में उच्च शिक्षा लाइट्स एंड शेड्स ऑफ साइंस एंड जाय ऑफ़ इंडिया बेस्ड रिसर्च जैसे बहुमूल्य विषयों पर दिया प्रो उपाध्याय ने सूक्ष्मजीव फसलों एवम प्रकृति के संसाधनों में जीवविज्ञान एवम उनकी साइंटिफिक प्रक्रियाओं एवम भारतीय प्राचीन विज्ञान पर अपना वक्तव्य दिया दूसरे वैज्ञानिक सत्र में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, रीवा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से प्रो प्रदीप कुमार मिश्रा ने अपना वक्तव्य एवम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऐस पी ऐस ऐस सॉफ्टवेयर पर प्रस्तुत की..

साथ ही इन्होंने बेसिक्स ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स एंड डाटा पर अपना प्रेजेंटेशन दिया तीसरे दिन के अंतिम सत्र में स्पीकर खुशाल जुनेजा जनरल मैनेजर इनोबल आई पी शेरियल नोएडा ने अपना उद्बोधन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स कॉपीराइट पेटेंट फिलिंग पेटेंट प्रोसेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुत किया रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड कर्रेंट रिसर्च ट्रेंड्स विषय पर अंतराष्ट्रीय बुक का विमोचन भी हुआ प्रथम सेशन में सीआरसी प्रेस टेलर एंड फ्रांसिस इंटरनेशनल प्रकाशन से प्रकाशित इमर्जिंग ट्रेंड्स इन एनवायरनमेंटल बायोटेक्नोलॉजी शीर्षक पर लिखित किताब जिसके एडिटर रहे प्रो शिवेश प्रताप सिंह, सुकांता मोंडाल, योगेंद्र कुमार लाहिर एवम कंट्रीब्यूटिंग ऑथर रहे प्रो कमलेश चौरे विभागाध्यक्ष एकेएस विश्वविद्यालय की किताब का नेशनल वर्कशॉप के मुख्य अतिथि श्री जी ऐस रंधावा एडवाइजर टू चांसलर बी ए चोपड़े डा हर्षवर्धन प्रति कुलपति द्वारा विमोचन किया गया पुस्तक पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी में उभरते रुझान वर्तमान शोध का एक उत्कृष्ट संग्रह है जो पर्यावरण में सुधार और सुरक्षा के लिए जीनोमिक्स प्रोटिओमिक्स जैव सूचना विज्ञान अनुक्रमण और इमेजिंग प्रक्रियाओं जैसे जैव प्रौद्योगिकी की बुनियादी और उन्नत अवधारणाओं को एकीकृत करती है कार्यक्रम के कन्वीनर प्रो शिवेश प्रताप सिंह डॉ नीरज वर्मा और कोकन्वीनर प्रो कमलेश चौरे और प्रो महेंद्र कुमार तिवारी हैं..

कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अश्विनी एवम डॉक्टर आशुतोष पांडे हैं जबकि कोऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्रीअसिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रेनी निगम एवं डॉक्टर दीपक मिश्रा हैं कार्यक्रम में कीर्ति समदरिया ई अर्पित श्रीवास्तव पारस कोसे धीरेंद्र मिश्रा पीयूष कांत राय विवेक अग्निहोत्री प्रिया द्विवेदी मोनिका सोनी शिल्पी सिंह और राम जी सिंह की भी अहम भूमिका हैविश्वविद्यालय के प्रो चांसलर इं अनंत कुमार सोनी और डीन प्रो जी पी रिछारिया ने रिसर्चर और पार्टिसिपेंट्स को हार्दिक शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम सफलता के नए सोपान स्थापित कर रहा है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *