AKS UNIVERSITY: एकेएस में इंडस्ट्री एकेडमीया मीट के तहत कार्यक्रम आयोजित, स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य बनाने की दिशा में वृहद आयोजन….

Loading

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के केंद्रीय सभागार में इंडस्ट्री अकैडमिया मीट के तहत स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य बनाने की दिशा में वृहद आयोजन किया गया..

गौरतलब है की एकेएस विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडमीया मीट का निरंतर आयोजन इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न संकाय के छात्र इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार तैयार हो सके जिससे जब वह विश्वविद्यालय की डिग्री लेकर जॉब की दुनिया में कदम बढ़ाए तो वह जॉब रेडी हो ऐसा तभी होगा जब स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल नॉलेज और वर्तमान की वैश्विक परिस्थितियों के अनुसार आधुनिकीकरण से परिचित हों इसी परिपेक्ष्य में डॉ एके तिवारी चीफ इंजीनियर, एमपीपीटीसीएल ,जबलपुर और इंजीनियर कपिल मालवीय ,एमडी सोलर प्लांट, रीवा डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आयोजन में शिरकत करने पहुंचे इस आयोजन के दौरान दोनों वक्ताओं ने अपनी राय बीटेक और एमबीए के स्टूडेंट्स के साथ साझा की जैसे वैश्विक परिस्थितियों में इंडस्ट्रियल जरूरतें बदली है और एक्सपर्ट वर्कर्स की डिमांड बड़ी है….

उसी दिशा में उन्होंने स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन दिए डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष इंजीनियर रमा शुक्ला ने बताया कि इस मीट के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय में चल रहे इलेक्ट्रिकल के सिलेबस में इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार क्या परिवर्तन किया जाना लाजिमी होगा ,इस विषय पर विचार विमर्श किया गया । इंडस्ट्री एकेडमिया के अल्प अंतराल में एकेएस विश्वविद्यालय में 3 साल के एमटेक इन सोलर सिस्टम ऑटोमेशन पार्ट टाइम और 2 ईयर एमबीए इन पावर मैनेजमेंट पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए, आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के डीन, डायरेक्टर्स के साथ फैकेल्टी मेंबर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *