Pakistan एयर स्ट्राइक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार एक मुस्लिम कर्नल सोफिया कुरैशी एवं एक हिंदू महिला विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद। सोशल मीडिया पर हो रही खूब सराहना, देखिए वीडियो।

Loading

Operation Sindoor Update : पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।देश के इतिहास में पहली बार,सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम कर्नल सोफिया कुरैशी और एक हिंदू महिला अफसर विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।

Operation Sindoor Update : सोशल मीडिया पर छाईं कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका, लोग कर रहे भारत की नारी शक्ति को सलाम।

Operation Sindoor Update : पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की ब्रीफिंग बुधवार को कर्नल Sofiya Quereshi और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी। मीडिया के सामने पहली बार आईं इन दोनों अफसरों की हर कोई तारीफ कर रहा है।

रिटायर्ड मेजर जनरल यशमोर – ने एक्स पर लिखा कि कर्नल Sofiya Quereshi को मीडिया को ब्रीफ करते देखना अद्भुत था। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह एक मेजर थीं और एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की टुकड़ी कमांडर थीं। वह एक पेशेवर अधिकारी हैं और उन्हें इस भूमिका में देखकर बहुत खुशी हुई। संयोग से उनके पति एक और उत्कृष्ट अधिकारी हैं जो वर्तमान में एक फ्रंटलाइन लड़ाकू इकाई की कमान संभाल रहे हैं।

जानिए कौन हैं कर्नल Sofiya Quereshi :

कर्नल Sofiya Quereshi लंबे समय से धैर्य और प्रगति का प्रतीक रही हैं। उन्होंने पुणे में आयोजित बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास-एक्सरसाइज फोर्स 18-में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी के रूप में इतिहास रचा था। 2 मार्च से 8 मार्च तक पुणे में आयोजित इस युद्ध अभ्यास में 18 देशों ने भाग लिया, जिसमें आसियान के सदस्य देशों के साथ-साथ जापान, चीन, रूस, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल थे।

वहीं, विंग कमांडर Vyomika Singh की बात करें तो वह बचपन से ही भारतीय वायुसेना में जाना चाहती थीं। वह भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उन्हें जोखिम भरे इलाकों में बतौर भारतीय वायुसेना पायलट उड़ान भरने का काफी अनुभव है। अब तक वह ढाई हजार से ज्यादा घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस हासिल कर चुकी हैं। Vyomika Singh पूर्वोत्तर भारत के राज्यों और जम्मू-कश्मीर जैसे कठिन इलाकों में चीता और चेतक जैसे हेलीकॉप्टर को उड़ा चुकी हैं। वह कई रेस्कयू मिशन को भी सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *